रायपुर

वर्धा रेल यार्ड के आधुनिकरण, नॉन इंटरलोकिंग कार्य की वजह से 15 से कुछ ट्रेनें रद्द
12-Aug-2022 6:31 PM
वर्धा  रेल यार्ड के आधुनिकरण, नॉन इंटरलोकिंग  कार्य की वजह से 15 से कुछ ट्रेनें रद्द
रायपुर – 12 अगस्त। मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के वर्धा–चीतोडा रेलवे स्टेशनों के बीच वर्धा यार्ड का आधुनिकरण, जोडने का कार्य एवं ऑटो सिग्नलिंग सहित नॉन इंटरलोकिंग का कार्य 16 अगस्त  तक किया जाएगा । यह कार्य गुरुवार को शुरू कर दिया गया है।
इस वजह से  कुछ यात्री ट्रेनों को रद्द एवं कुछ को  गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा। जो इस प्रकार है :- रदद होने वाली ट्रेनें-
 
01. 15, 16 एवं 17 अगस्त को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से छूटने वाली 11039 छत्रपति शिवाजी महाराज-गोंदिया स्पेशल। 
02. 16, 17 एवं 18 अगस्त, गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल ।
03. 15 एवं 16 अगस्त  को शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस  ।  
04. 15 एवं 16  अगस्त,  को कुर्ला से छूटने वाली 18026 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news