बलौदा बाजार

न्यू विस्टा रिसदा में मनाया जा रहा है आजादी का अमृत महोत्सव
14-Aug-2022 4:48 PM
न्यू विस्टा रिसदा में मनाया जा रहा है आजादी का अमृत महोत्सव

रक्तदान शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 14 अगस्त।
न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा द्वारा संयंत्र प्रमुख राजू रामचंद्रन के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
सर्वप्रथम राजूचंद्रन ने संयंत्र के मेन गेट में तिरंगा ध्वजारोहण कर कहा कि भारतवर्ष को विश्व गुरु बनाने की दिशा में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से नई पीढ़ी को उन लोगों के बारे में बताया जा रहा है जिन्होंने स्वाधीनता संग्राम में बलिदान दिए। इससे नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना बढ़ेगी।

कार्यक्रम में ओएससी प्रमुख डॉक्टर अजीत पांडे एवं उनकी टीम के द्वारा संयंत्र तथा रेड क्रॉस सोसायटी रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसका शुभारंभ राजूचंद्रन विभागाध्यक्ष शैलेश सिन्हा धनंजय सिंह कुलदीप दिवेदी चंद्रशेखर उपाध्याय मिथिलेश चौधरी एवं संजीव श्रीवास्तव ने रक्तदान की शुरुआत किया शिविर में संयंत्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रक्तदान किया।

सुरक्षा विभाग द्वारा सुरक्षाकर्मियों की मेहनत लगन ईमानदारी और कर्मठता को प्रोत्साहित करने के लिए अभिप्रेरणा कार्यक्रम बड़ा खाना का आयोजन किया गया जिसमें सुरक्षा प्रमुख राजन सिंह ने उद्देश्य की जानकारी दिया संयंत्र प्रमुख ने सुरक्षा अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों के योगदान की सराहना किया। वहीं गांव स्तर में भी जागरूकता रैली देशभक्ति गीत प्रतियोगिता तिरंगा मेकिंग आदि का आयोजन किया जा रहा है।

न्यू विस्टा लिमिटेड द्वारा आयोजित समस्त गतिविधियों में विभागाध्यक्ष शैलेश सिंह अखिलेश आनंद आशीष पांडे अशोक सिंह ऋषिकेश विनीत एवीएन राव अजय दुबे दिवाकर मिश्रा राकेश सोनी अंजोरा दास योगदान दे रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news