रायपुर

विद्यार्थियों को बताए गए साइबर क्राइम से बचने के उपाय
17-Aug-2022 5:20 PM
विद्यार्थियों को बताए गए साइबर क्राइम से बचने के उपाय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 17 अगस्त।
थाना  प्रभारी  वेदवती दरियों के नेतृत्व में पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा नेताजी सुभाष महाविद्यालय. के सभागृह में 350 विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताया।
साइबर सेफ्टी की कक्षा में उन्होने विद्यार्थियों को लिंक फाड, रिमोट कंट्रोल एप्लीकेशन फ्राड, गूगल पर कस्टमर केयर नम्बर सर्च करने से पहले सोंचे, इंसटेंड लोन फ्राड, अश्लील विडियो काल फ्राड, क्तक्र कोड फाड, ब्लक मैसेज फाड, कैशबैक ऑफर फाड, ्रञ्जरू कार्ड फाड, ह्ररुङ्ग फाड, स्श्चशशद्घद्बठ्ठद्द कॉल फ्राड, ्यक्चष्ट फ्राड, व्हाटसअप सुरक्षा टिप्स, फेसबुक सुरक्षा टिप्स, महिला सुरक्षा टिप्स विषयों पर गहराई से जानकारी देते हुए ऐसे अपराध एवं धोखे बाज से सतर्क रहना सामाजिक सुरक्षा की दृष्टिकोण से आवश्यक होना बताया। विद्यार्थियों को यह जानकारी साइबर सेफ्टी जागरूकता अभियान के तहत् पुलिस विभाग के द्वारा दिया गया है। कार्यक्रम के अंत में महावि. के प्राचार्य डॉ. व्ही. के. मिश्रा ने पुलिस विभाग का आभार प्रदर्शन कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news