बलौदा बाजार

न्यू विस्टा लिमिटेड हरदा में मनी आजादी का अमृत महोत्सव
18-Aug-2022 4:54 PM
न्यू विस्टा लिमिटेड हरदा में मनी आजादी का अमृत महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 अगस्त।
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर न्यू मिस्टर लिमिटेड रिसदा सीमेंट संयंत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर धूमधाम के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया।
इस अवसर पर प्लांट हेड राजू रामचंद्रन द्वारा सभी विभागाध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी गण उनके परिवार के अलावा लेडीज क्लब की अध्यक्ष जयंती रामचंद्रन सभी सदस्य गण सीएसआर प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति में सुरक्षा कमांडो दस्ते का अवलोकन के पश्चात ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने सभी को आजादी की 75वं वर्षगांठ पर बधाई दी। उन्होंने देश की क्लीनिक विकास प्रक्रिया को विस्तार से बताते हुए कहा कि संयंत्र देश के विकास की दूरी है जब संयंत्र भली-भांति चलते हैं तब विकास का पहिया घुमता है। उन्होंने चार बिंदुओं पर विशेष बल देते हुए कहा कि संयंत्र के कर्मचारियों को सिर्फ लक्ष्य अनुरूप उत्पादन ही हमारा अध्ययन नहीं है अपितु पूरी सुरक्षा एवं सावधानियों के साथ कार्य करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करना महत्वपूर्ण है इसके अलावा कार्य की गुणवत्ता में निरंतर एवं प्रतिबद्धता भी आवश्यक है संयंत्र के कार्य के साथ ही साथ परिवार के प्रति जिम्मेदारियों को निर्वहन करते हुए आगे बढऩे हेतु प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर सीएसआर विभाग द्वारा संचालित ब्यूटीशियन एवं सिलाई प्रशिक्षण की बालिकाओं ने बलौदा बाजार एथम पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया पश्चात विभिन्न विभागों के मध्य आयोजित रस्सा खींच प्रतियोगिता में पावर प्लांट प्रथम एवं पैकिंग प्लांट द्वितीय स्थान पर रही सुधीक्षा लेडीज क्लब की अध्यक्ष जयंती रामचंद्रन ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा प्लांट हेड राजू रामचंद्रन ने न्यू विस्टा लिमिटेड तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिसदा कुकुरदी एवं ढनढनी के लिए किए गए ब्लड प्रेशर एवं शुगर स्क्रीनिंग टीम को अवार्ड से सुरक्षा के लिए बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news