बालोद

एनआरआई ड्राइवर लगा था बैंक की लाइन में हो गई उठाईगिरी
20-Aug-2022 2:53 PM
एनआरआई ड्राइवर लगा था बैंक की लाइन में हो गई उठाईगिरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 20 अगस्त।
दुबई में ड्राइवर का पैसा बैंक से एक चोर ले उड़ा। ड्रायवर कैश काउंटर में अपना पासबुक और विड्रॉल जमा कराया था परंतु लेते समय उसका ध्यान भटका और पैसे की उठाईगिरी हो गई।  जिसके बाद उसने थाना गुरुर को सूचना दी और अब वह आरोपी जेल में है।

बैंक से पैसा निकलते हुए 70 हजार रुपए की उठाईगिरी करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा 13 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया आरोपी का नाम उमेश कुमार साहू उम्र 32 वर्ष है और वह ग्राम अरमरी खुर्द का निवासी है।
अधीक्षक हरीश राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पलारी के कैसियर दुष्यंत कुमार साहू द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी वह अपने बैंकिंग काम में लगा था किसानों को पैसा लेन देन कर रहा था इसी दौरान कृषक सुरेश कुमार कुर्रे जो कि वर्तमान ग्राम बेल्हारी का निवासी है और उसने जोर से आवाज देकर कहा कि उसका विड्रोल फॉर्म काफी देर से जमा है और उसको पैसा नहीं मिला है।

70 हजार रुपए रख चुका था कैशियर
तब कैशियर ने बताया कि उसकी राशि को वह 70000 रुपएजो कि विड्रोल फॉर्म भरा था उसे कुछ मिनट पहले ही काउंटर में रख चुका है परंतु सुरेश कुमार कुर्रे ने यह बोला कि उसे रकम मिला ही नहीं सब गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्डिंग को देखा गया जब पता चला कि उसका पैसा तो कोई और ले उड़ा है इस मामले को थाना प्रभारी भानुप्रताप साव ने गंभीरता से लिया क्योंकि मामला किसानों के जागरूकता का था और चौकी प्रभारी धरम भुआर्य के साथ मिलकर जांच शुरू किया।
पूरे मामले में गुरूर थाने में धारा 419 और 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया दरअसल जब एन आर आई ड्राइवर की नजर हटी तो एक व्यक्ति काउंटर पर आ गया और उसने चेहरा बांधा हुआ था फिर कैशियर ने उसे मुंह खोलने को कहा तब उसने पसीना पूछने का बहाना करते हुए अपना चेहरा ढके हुए रखा जिससे वह वहां पर ठगी करने में सफल रहा पर पैसे ना मिलने से नारे ड्राई ड्राइवर काफी परेशान था क्योंकि वह अपने कृषि कार्यो को निपटाने गांव आया हुआ था।

करता था रेकी
कुछ दिनों पूर्व उसने देखी किया था कि किसान यहां पैसा लेने आते तो है परंतु वह अपना पासबुक और विड्रोल फॉर्म कैश काउंटर में रख इधर उधर चले जाते हैं और उसे पैसे की आवश्यकता थी इसी का फायदा उठाते हुए उसने एक दिन योजना बनाई और बैंक में नजर बनाए रखा इसी दौरान ठ्ठ.ह्म्.द्ब. ड्राइवर भी उसका शिकार हुआ क्योंकि उसने कैश काउंटर में अपना विड्रोल फॉर्म और पासबुक छोड़ रखा था इसी का फायदा उठाते हुए उसने इस ठगी धोखाधड़ी को अंजाम दिया आरोपी के कब्जे से 67000 रुपए और एक एटीएम कार्ड जप्त किया गया है।

रखे ध्यान
बैंक में बिल्कुल भी इस तरह की लापरवाही नहीं करनी चाहिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर नई जानकारी देते हुए बताया कि पासबुक और विड्रोल फॉर्म कभी किसी को ना दें और बैंक में कैश काउंटर में कैश लिए बिना केस का काउंटर ना छोड़े इस तरह कोई अन्य इसका फायदा उठा लेते हैं यहां पर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज और अज्ञात आरोपी को पकडऩे में काफी मेहनत के बाद सफलता पाई गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news