रायपुर

मोतीबाग के पास धरने की भाजपा को अनुमति नहीं, कलेक्टर ने कहा-धरनास्थल जाएं
20-Aug-2022 6:09 PM
मोतीबाग के पास धरने की भाजपा को अनुमति नहीं, कलेक्टर ने कहा-धरनास्थल जाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर 20 अगस्त। रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर 24 तारीख को प्रस्तावित धरने पर भाजयुमो की जिला प्रशासन से ठन गई है। भाजयुमो मोतीबाग के पास धरना देना चाह रहा है। इसकी अनुमति देने से जिला प्रशासन ने इंकार कर दिया है।

जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि धरना निर्धारित स्थल पर ही दिया जाए और इससे अलग किसी अन्य स्थल के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। बताया गया कि धरने के बूढ़ातालाब के समीप स्थल तय किया गया है इसके अलावा नया रायपुर के व्यापार विहार में धरना दिया जा सकता है। मगर भाजयुमो नेता मोती बाग चौक के समीप अथवा नगर घड़ी चौक के पास धरना देने की अनुमति मांग रहे हैं।

भाजयुमो नेताओं का तर्क है कि मोती बाग चौक के पास कांग्रेस और अन्य संगठनों को पहले भी कार्यक्रम की अनुमति दी गई थी। वैसे ही अनुमति इस बार भी दी जानी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि मोती बाग के समीप धरने की अनुमति मांगी गई है। एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिलेगा। अगर इसकी अनुमति नहीं मिलती है तो अगला कदम क्या होगा, यह पार्टी संगठन तय करेगी।

बताया  गया कि भाजयुमो के करीब एक लाख से अधिक युवा जुटेंगे और इसके बाद सीएम हाऊस के घेराव के लिए निकलेंगे। इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। नेता भी धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव धरना-प्रदर्शन की तैयारियों की खुद मानिटरिंग कर रहे हैं। पार्टी के विधायक भी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठकें ले रहे हैं।

पूरे प्रदेश से युवाओं को लाने के लिए तैयारी चल रही है। कार्यकर्ताओं का एक दिन पहले से रायपुर आना शुरू हो जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्या कार्यक्रम के एक दिन पहले यहां पहुंच रहे हैं। बहरहाल, कार्यक्रम को लेकर भाजयुमो ने पूरी ताकत झोंक दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news