रायपुर

एक तरफ यह..., ‘गांधी’ को नहीं देख पाए बच्चे पहले ही दिन व्यवस्था गड़बड़ाई
20-Aug-2022 6:12 PM
एक तरफ यह..., ‘गांधी’ को नहीं देख पाए बच्चे  पहले ही दिन व्यवस्था गड़बड़ाई

परेशान हाल घूमते बच्चे और उन्हें डीपीएस की बस से वापस भेजा गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,20अगस्त। राष्ट्रपिता महात्मागांधी पर बनी पिुल्म गांधी का पहला शो ही फ्लाप रहा। नाराज बच्चे,पालक,फ्लाप की बात कहते हुए अपने स्कूल लौट। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने इसे यादगार बनाने अलग तरह के आयोजन किए है।

इसी सिलसिले मे हमर तिरंगा अभियान की कड़ी में आज राजीव जसंती के मौके से 30 अगस्त तक 11-12वीं के बच्चों को आईनाक्ॅस पीवीआर में फिल्म गांधी दिखाई जाएगी। व्यवस्था में गड़बड़ी न हो इसके लिए स्कूल शिक्षा सचिव भारती दासन ने 13अगस्त को ही डीईओ कोआगाह कर दिया था।

इसकी आज शुरूआत ही बच्चों की नाराजगी से हुई। हुआ यूं कि पहले दिन मार्निंग शो में नगर -निगम के आत्मानंद स्कूल आमापारा और शहीद स्मारक  स्कूल के बच्चों के लिए व्यवस्था की गयी थी। बच्चे शिक्षको, प्राचार्य के भय से दौड़ते भागते थियेटर पहुंचे। आरडी तिवारी स्कूल के द्वारा छात्रांए सायकल और अपनी अन्य व्यवस्थाओं से गए थे।

पहले उन्हें,अंबुजा मॉल के आईनाक्ूस जाने कहा गया,बच्चे जब वंहा पहुंचे तो पहले से ही दूसरे स्कूल के बच्चे भर चुके थे। आरडी तिवारी स्कूल के बच्चों ने खूब नाराजगी जताई।  कुछ छात्राएं तो रोने भी लगी। व्यवस्थापकों ने जैसेतैसे  डीपीएस स्कूल की बसों की व्यवस्था कर बच्चों को वापस स्कूल ड्राप करवाया। इस वाक्या को उक पालक ने पूरा फालो किया और यह तस्वीर भी वायरल किया। उनका कहना था कि पहले ही दिन फिल्म फ्लाप रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news