रायपुर

उपाध्याय ने घेरा पुलिसिंग को, बोले-थानों में एप्रोच से रिपोर्ट क्यों लिखी जाती है...
20-Aug-2022 6:20 PM
उपाध्याय ने घेरा पुलिसिंग को, बोले-थानों में एप्रोच से रिपोर्ट क्यों लिखी जाती है...

अपराधियों में पुलिस का भय दिखे-गृहमंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 अगस्त। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में  पुलिस के काम काज की समीक्षा की। बैठक में गृहमंत्री ने अधिकारियो से कहा है कि वो साइबर सेल और सूचना तंत्र को ज्यादा मजबूत करें ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। गृहमंत्री ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि पीड़ित लोगो की रिपोर्ट थाने में आवश्यक रूप से दर्ज करें और अपराध की रोकथाम के लिए रातों में गश्त बढ़ाएं।

गृहमंत्री ने कहा है कि रायपुर पुलिस को नगर निगम के साथ मिलकर ऐसे गैराज संचालकों को निर्देश जारी करना चाहिए जो सडक़ किनारे गाडियों को खड़ी कर देते हैं और इससे ट्रेफिक की समस्या होती है। गृहमंत्री ने निर्देशित किया है कि ट्रैफिक पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान  वहीं पर आरटीओ का भी कैंप लगवाएं ताकि बिना लाइसेंस वालों का वहीं पर लाइसेंस बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

गृहमंत्री श्री साहू ने कहा है कि वो पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए रायपुर में पुलिस पेट्रोल पंपों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।  गृहमंत्री ने जिले में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की भी बात कही है ताकि अपराध पर बेहतर तरीके से अंकुश लगाया जा सके।

गृहमंत्री ने कहा कि नया रायपुर क्षेत्र की पुलिस को ज्यादा एक्टिव रहने की जरूरत है और वहां चारों तरफ से पुलिस गश्त को बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। गृहमंत्री ने वरिष्ठ  अधिकारियों को ये भी निर्देशित किया है कि वो महीने में कम से कम एक बार अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों से मिलें और उनसे सीधे बात करें ताकि कहीं कोई समस्या हो तो वो सामने आ सके और उसका निराकरण किया जा सके।

 गृहमंत्री ने लाइसेंसी बंदूक धारकों का एक बार का परीक्षण करने और  संबंधित के लिए आवश्यक महसूस ना होने पर इसके निरस्तीकरण  करें। समीक्षा बैठक में गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि पुलिस ऐसा काम करे जिससे अपराधियों के मन में पुलिस का भय हो और आम जनता के मन में पुलिस के प्रति सम्मान और बढ़ता रहे।

नाइट गश्त नजर नहीं आती, अड्डेबाजी खत्म करें

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बैठक में, राजधानी में पुलिस के भय नहीं दिख रहा है। अड्डेबाजी खत्म करें, इससे अपराधों में भी रोक लगेगी। अभी आप लोग पेट्रोलिंग में पकड़े जाने पर डांट डपट कर छोड़ देते हैं, इसके बजाय उनके लाइसेंस या अन्य कोई कागजात जब्त करें। उपाध्याय ने यह भी कहा कि पुलिस की नाइट गश्त नजर नहीं आ रही,इसे बढ़ाएं। थानेदार अपने इलाकों को टाइट करें।

पहुंच के इस्तेमाल से ही रिपोर्ट क्यों

उपाध्याय ने यह भी कहा कि थाने में आम आदमी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही है। उसके लिए विधायक , कांग्रेस नेताओं, पुलिस अफसरों और पत्रकारों की एप्रोच लगानी पड़ रही है। इसकी जरूरत नहीं होनी चाहिए। विकास ने गृहमंत्री से हर महीने ऐसी बैठक करने का सुझाव दिया। इस बैठक में राजधानी के शेष तीन विधायकों सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल और कुलदीप जुनेजा को आमंत्रित नहीं किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news