रायपुर

अमेरिका में इंडिया डे परेड, शिकागो में लगे छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे,
20-Aug-2022 8:03 PM
अमेरिका में इंडिया डे परेड, शिकागो में लगे छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे,

रायपुर, 20 अगस्त। हर साल की तरह इस साल भी उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) ने हर्षोल्लास के साथ शिकागो अमेरिका में “भारत दिवस परेड 2022” में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया है‌।परेड के दौरान नाचा सदस्य छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए‌ वंदे मातरम, भारत माता की जय और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे लगाए। इस मौके पर छत्तीसगढ़ी गीतों “छत्तीसगढ़ ल कइथे दीदी धान के कटोरा” और “ए पान वाले बाबू” में सभी झूमते हुए नजर आए। महिलाओं ने पारम्परिक वेशभूषा में संस्कृति को सहेजने का संदेश पूरी दुनिया को दिया,गले में कटली मोहर, कान में खुटी, हाथ और भुजा में नागमोरी बहुटा पहुंची और कलाई में एंठी चुरिअ, माथे पर बिंदी लगाकर छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति अपनी अपार श्रद्धा, प्रेम व्यक्त कर रहे हैं।।गौरतलब है कि इस परेड में 100 से भी ज़्यादा जिनमें  कई अमेरिकी एसोसिएशन  भी इसमें शामिल होते हैं। 

शिकागो में रहने वाले प्रवासी गणेश कर, दीपाली सरावगी, रागिनी साहू, ब्रजेश साहू, तीजेंद्र साहू, अभिजीत जोशी, सोनू जोशी, आदित्य वेंकट, नितिन बिलकर, माही लालवानी, लक्ष्मी लालवानी, खुशबू बंसल, प्रशांत गुप्ता, अहंकार फटवानी, शशि साहू, वरुण और आकांक्षा सभी का योगदान रहा है।

दूसरी ओर नाचा छत्तीसगढ़  के विकास के बहुमुखी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। ताकि राज्य सभी क्षेत्रों में प्रगति का नया अध्याय लिखे।
 नाचा के द्वारा इंडिया डे मनाने की तैयारी कैलिफोर्निया और टोरंटो कैनेडा में  भी की जा रही है। कार्यक्रम की रूपरेखा आगामी दिनों में मीडिया से शेयर किया जाएगा। वैश्विक मंच पर नाचा के द्वारा ऐसा इवेंट देश की सांस्कृतिक गरिमा को दर्शाता है

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news