रायपुर

सोमवार से बेमुद्दत हड़ताल, न्यायालय और राजस्व अमला भी शामिल होगा
20-Aug-2022 8:17 PM
सोमवार से बेमुद्दत हड़ताल, न्यायालय और राजस्व अमला भी शामिल होगा

रायपुर, 20 अगस्त। सोमवार से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारियों की आज फेडरेशन के नेताओं ने राजधानी में समीक्षा की। इस हड़ताल में न्याययिक कर्मचारी संघ एवं  तहसीलदार, नायब तहसीलदार संघ ने भी फेडरेशन के हड़ताल में शामिल होने की बात कही।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोयक कमल वर्मा एवं प्रांतीय प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी, सतीश मिश्रा,आर के रिछारिया,बी पी शर्मा,राजेश चटर्जी ,संजय सिंह, सत्येन्द्र देवांगन,  अजय तिवारी, रोहित तिवारी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि केन्द्र के समान देय तिथि से 34% डीए एरियर्स सहित एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश के लगभग पांच लाख कर्मचारी एवं अधिकारी द 22 अगस्त, से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। राज्य के न्यायायिक सेवा के कर्मचारी 23 जिलों में जिला न्यायालयों में काम बंद रखेंगे ।साथ ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार ने फेडरेशन के साथ मांगो को लेकर हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है। राज्य के कलेक्टर कार्यालय, पीडब्लूडी, खनिज, पीएचई, स्कूल शिक्षा, कोषालय, स्वास्थ्य,  सिंचाई, नवा रायपुर अंतर्गत समस्त संचालनालय एवं इंद्रावती भवन, लोक सेवा आयोग, आरटीओ, जनपद, कृषि, वन विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित 52 विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी शामिल हैं। इस आंदोलन में राज्य के 91 कर्मचारी अधिकारी संगठन फेडरेशन के साथ हड़ताल में शामिल रहेंगे।

फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि  इसके बावजूद फेडरेशन की मांगों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। फेडरेशन ने  मुख्यमंत्री से अपनी मांगों पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news