रायपुर

बीएससी-नर्सिंग में प्रवेश कल से
21-Aug-2022 6:38 PM
बीएससी-नर्सिंग में प्रवेश कल से

प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को एडमिशन की अनुमति दी जाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 अगस्त। प्रदेश के सरकारी और प्राईवेट नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। यह भी कहा गया है कि जिन छात्र-छात्राओं ने प्रथम काउंसिंलिंग में शामिल होने फार्म भरा था उनकी आबंटन सूची आ गई है। आबंटन पत्र में उल्लेखित स्क्रूटनी स्थल पर 22 से 26 अगस्त आबंटित कॉलेज में 22 से 28 अगस्त तक स्क्रूटनी होगी। सेकंड काउंसिलिंगके लिए स्क्रूटनी में शामिल व पात्र होना आवश्यक है।

दूसरी ओर नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पर्सेंटाइल घटाने की वजह से प्रदेश के लगभग 30 हजार विद्यार्थी अपात्र हो जाएंगे। प्रायवेट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन ने सरकार से पर्सेंटाइल में कमी लाने की मांग की है।

एसोसिएशन ने एक बयान में कहा है कि बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा आनलाइन काउंसलिंग की जा रही है। जो प्री नर्सिंग टैस्ट के आधार पर हो रही है। इसमें 50 पर्सेंटाइल वाले सामान्य वर्ग और 40 पर्सेंटाइल वाले अजा, जजा, ओबीसी के विद्यार्थियों को पात्र घोषित किया गया है इस विषय में आज प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन की  बैठक हुई।इसमें यह निर्णय हुआ बीएससी नर्सिंग की  प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों को पात्र करने की मांग राज्य शासन एवं इंडियन नर्सिंग काउंसिल से करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष महेंद्र चौबे,सचिव मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, राजीव गुप्ता, डा.प्रफुल्ल गुप्ता, एकांत चंद्राकर,विशाल दीक्षित,डॉ अनुराग जैन, डॉ मानक साहू,प्रमोद बल्लेवार और कमल यादव उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news