रायपुर

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन 955 लोगों की जांच, सर्वाधिक नेत्र रोगी
21-Aug-2022 7:34 PM
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन 955 लोगों की जांच, सर्वाधिक नेत्र रोगी

गम्भीर मरीजों का अस्पतालों में मुफ्त इलाज का भी इंतजाम

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

रायपुर, 21 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर इंडोर स्टेडियम में  तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर शुरू हुआ। पहले दिन  आज 955 लोगों ने अपनी जांच कराई। साथ ही दवाएं भी ली।  इस शिविर का  विधायक सत्यनाराण शर्मा तथा कुलदीप जुनेजा ने जायजा लिया। 

निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणिग्रही ने बताया कि शिविर में यहां अलग-अलग रोगों के लिए 26 ओपीडी बनाए गए हैं। इसके अलावा कान, नाक और दांत के लिए चलित ओपीडी भी लगाए गए हैं। शिविर में सबसे अधिक करीब 350 मरीज नेत्र रोगों के आए। वहीं 100 लोगों का ईसीजी और 15 लोगों का इको किया गया। कुछ गम्भीर मरीज भी यहां आए थे। उन्हें तत्काल बड़े अस्पतालों में भेजा गया। महापौर ढेबर के निर्देश पर उनका खूबचन्द बघेल कार्ड तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत निशुल्क इलाज की व्यवस्था किया गया। 

इनके साथ ही यहां आयुर्वेद और होम्योपैथी चिकित्सक भी सेवाएं दे रहे हैं। रायपुर के विभिन्न अस्पतालों के चिकित्सक भी इस शिविर से जुड़े हुए हैं। महापौर ढेबर दिनभर शिविर स्थल पर मौजूद रहकर व्यवस्थागत  निर्देश देते रहे।इस दौरान सभापति प्रमोद दुबे, सभी एमआईसी सदस्य और पार्षद भी शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news