रायपुर

कांग्रेस को एक काम आता है, कर्जा लेना और रेवड़ी बांटना
21-Aug-2022 8:18 PM
कांग्रेस को एक काम आता है, कर्जा लेना और रेवड़ी बांटना

मंत्री, सारे अफसरों के साथ आएं, मैं बहस को तैयार -- चंद्राकर

रायपुर, 21 अगस्त। पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल  ने प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि, यहां कांग्रेस कर्ज लेकर रेवड़ी बांट रही है, राजीव मितान क्लब रेवड़ी है। छत्तीसगढ़ का युवा जाग गया है अब वह इस सरकार को उखाड़ फेंकेगा। चंद्रकार ने कहा कि मैं खुली चुनौती देता हूं किसी भी मंच पर आकर कांग्रेस नेता मुझसे बहस कर लें।

 चंद्राकर ने कहा कि, प्रदेश में कांग्रेस सरकार युवाओं के ठगने का काम कर रही है। शिक्षा और रोजगार के नाम पर राज्य सरकार फेल है। कांग्रेस को एक काम आता है और वो है रेवड़ी बांटना और कर्जा लेना। यहां चल रही राजीव मितान क्लब योजना रेवड़ी है, मैं बोलता हूं और कितनी रेवड़ियां बांट रहे हैं, मैं चुनौती देता हूं पूरी कैबिनेट और सारे अफसरों को ले आएं मैं बहस कर लें, अकेले तैयार हूं।

 चंद्राकर ने कहा कि राज्य सरकार ईएमआईई के सर्वे के जरिए कहती है कि राज्य में बेरोजगारी दर सबसे अच्छा है। मेरा आरोप है कि निजी कंपनी को पैसा देकर ये रिपोर्ट बनवाई गई है, छत्तीसगढ़ में 21 लाख से ज़्यादा बेरोजगार पंजीकृत हैं। 14 हजार शिक्षकों की भर्ती में से अभी तक सिर्फ नौ हजार पदों पर नियुक्ति दी गई है। कोई भी कॉलेज टॉप 100 में शामिल नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news