रायपुर

पानी छिंटकने,चराई से भैंस न लौटने को लेकर जानलेवा हमला
22-Aug-2022 6:47 PM
पानी छिंटकने,चराई से भैंस न लौटने को लेकर जानलेवा हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 अगस्त। छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद में आपा खो रहे हैं। इसमें केवल हाथ मुक्के से मारपीट कर रहे बल्कि चाकू से प्राणघातक हमले भी करने लगे हैं। रविवार को राजधानी के सात थानों में ऐसे मामले दर्ज किए गए है। पुरानी बस्ती पुलिस के अनुसार कमल यादव,सोमू, विनय यादव ,राज शुक्ला और अन्य ने कुशालपुर निवासी के घर में जबरिया घुसकर पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया । आरोपियों ने राजू की हत्या करने के इरादे से चाकू डंडे से मारपीट की और फरार हो गए। पुलिस ने चारो के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत धारा 455,307,34 के का अपराध दर्ज किया है। इधर टिकरापारा मठपुरैना के बजरंग चौक पर दही हांडी कार्यक्रम के दौरान भी चाकू से हमला हुआ। आरोपी युवक ललित जलक्षत्री, चेतन जलक्षत्री, और कमल नंदेश्वर ने मटका फोड़ कार्यक्रम के दौरान पानी के छींटे लगने को लेकर विवाद में नेमिस मटियारा के साथ पहले हाथ-मुक्के से मारपीट की फिर चाकू से घायल कर फरार हो गए। इनके खिलाफ पुलिस ने 307,34 का प्रकरण दर्ज किया है।

जोगी के साथ सुरेश व साथियों ने पुराने विवाद को लेकर ईट मारकर घायल किया। डीडीयू पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

दो भैंस न लौटी तो जान लेने की धमकी

ग्राम चीचा निवासी तेजिन बाई बंजारे को जान से मारने की धमकी देने वाले सतीश बंजारे के खिलाफ 294,406,323 का मामला दर्ज किया गया। मंदिर हसौद पुलिस  के अनुसार तेजिन बाई रविवार को रोज की तरह सजीश बंजारे की 6 भैंसों को चराई के लिए लेकर गयी थी। शाम वापसी के समय 2 भैंसे नहीं थी। तेजिन से पूछताछ के दौरान सतीश ने गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्के से मारा और जान से मारने की धमकी दी।

इधर विधान सभा थाने के अंतर्गत सढढू के बीएसयुपी कालोनी निवासी किंगकांग तांडी के बेटे धनराज तांडी के साथ अविनाश विश्वकर्मा पुरानी रंजिश के चलते धारदार वस्तु से मारकर फरार हो गया । पुलिस ने धारा 294,506,232 के तहत अपराध दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news