रायपुर

अनर्गल और अपशब्द कांग्रेस नेताओं के संस्कार पर सवाल खड़े करता है : साव
22-Aug-2022 6:52 PM
अनर्गल और अपशब्द कांग्रेस नेताओं के संस्कार पर सवाल खड़े करता है : साव

बघेल परिवार जातिय दुराग्रह से निकल नहीं पा रहा 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

रायपुर, 22 अगस्त। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री समेत तमाम कांग्रेस नेताओं की बदजुबानियां गंभीर चिंता का विषय है। श्री साव ने कहा कि एक सशक्त विपक्षी दल के रूप में आंदोलन भाजपा लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकार है। लेकिन विपक्ष के सवालों से बौखला कर कांग्रेस के नेता जिस तरह की शब्दावली का इस्तेमाल करते हैं, वे न केवल घोर आपत्तिजनक है बल्कि सीधे तौर पर यह कहा जा सकता है कि ऐसा बोलना उनके संस्कारों पर गंभीर सवाल पैदा करते हैं।

साव ने कहा कि शराबबंदी समेत तमाम झूठे वादे कर सत्ता में आये मुख्यमंत्री बघेल के मष्तिष्क पर न जाने क्या असर हो गया है कि उन्हें सोते-जागते बस जाम ही नज़र आता है। भाजपा के आदरणीय पदाधिकारियों का उपनाम बिगाड़ कर हो रही बयानबाजी की कड़ी निंदा करती है। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आखिर यह कैसी मानसिकता है कि बघेल परिवार जातिगत दुराग्रह से ऊपर उठ ही नहीं पा रहा है। जहां सीनियर बघेल सवर्णों को गाली देने से लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम तक के बारे में अभद्र बयानबाजी करते रहते हैं, वहीं सीएम बघेल ने अब विपक्ष के पदाधिकारियों का उपनाम बिगाड़ कर  अपनी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं।

श्री साव ने कहा कि हमारे लिए निस्संदेह कांग्रेस के स्तर पर उतरना कठिन है, लेकिन कांग्रेस ऐसा करने को हमें मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि वास्तव में मुख्यमंत्री जैसे पद पर बैठ कर ऐसी बयानबाजी कर सीएम बघेल छत्तीसगढ़ को देश भर में बदनाम कर रहे हैं, यह दुखद है। श्री साव ने सीएम बघेल को जनता का हंटर झेलने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है।
साव ने कांग्रेस को  चेतावनी दी है कि वह अपने आचरण को लोकतांत्रिक और शिष्ट बनाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news