रायपुर

24 को सीएम हाऊस का घेराव, धर पकड़ आज रात से
22-Aug-2022 7:46 PM
24 को सीएम हाऊस का घेराव, धर पकड़ आज रात से

चलबो रायपुर, मांगबो रोजगार, राजधानी से बीस हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे प्रचार रथ रवाना 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अगस्त। 
बुधवार को भाजयुमो के सीएम हाउस घेराव में राजधानी के सभी 16 मंडलों से बीस हजार से अधिक कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे। इसकी तैयारी और प्रदर्शन की रूपरेखा बताने भाजपा प्रदेश सहप्रभारी नितिन नवीन, बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी ,राजेश मूणत,शहर  जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने  सोमवार सुबह एकात्म परिसर में बैठक की। इस मौके पर उन्होंने हल्ला बोल प्रचार रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में नितिन नवीन ने कहा कि युवा मोर्चा का आंदोलन अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है, मैं भूपेश जी से आग्रह करूंगा कि हमारे विरोध को लोकतांत्रिक तरीके से चलने दे। मैं उन्हें चेतावनी देता हूं कि अगर उन्होंने हमारे आंदोलन को या भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को रोकने या परेशान करने की कोशिश की तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे। ये देश का इतिहास रहा है कि लोकतांत्रिक आंदोलनो को कुचलने के प्रयास करने वाले खुद मिट गए है।वहीं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने  बैठक से पहले कहा कि अनुमति मिले तो अच्छा नहीं देंगे तो अच्छा। प्रदर्शन तो होगा।अब छत्तीसगढ़ का युवा ईंट से ईंट बजाएगा। बृजमोहन ने कहा कि युवा छात्र सडक़ों पर आने वाला है। आज की स्थिति में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है. युवा मोर्चा के आंदोलन से सरकार डर गई है. घबरा गई है, नए निर्देश और नए-नए आदेश जारी कर रही है।बृजमोहन ने कहा कि हड़ताल पर पुलिस प्रशासन की सख्ती और एस्मा लगाए जाने पर कहा कि सरकार ने छत्तीसगढ़ की पुलिस के साथ भी विश्वासघात किया है। उनके लिए जन घोषणा पत्र में घोषणा की गई थी। उनको पूरा नहीं किया, जब मांगा तो उनके परिवारों को मारा-पीटा, उनके परिवारों को जेल में  घसीटा।छत्तीसगढ़ की पुलिस भी हमारे साथ में सरकार के साथ नहीं है।

कांग्रेस का आरोप है कि युवा मोर्चा के आंदोलन में किराए की भीड़ लाई जाएगी।इस आरोप पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया।उन्होंने कहा कि किराए के लोग कौन लाता है और कौन लोग तनखइया हैं, कौन लोग बिकाऊ है, किन को हर महीने पैसा मिलता है, ये हम को बताने की जरूरत नहीं है, किनके घर में पैसा इक_ा होते हैं। छत्तीसगढ़ का पान और  चाय बेचने वाला भी जानता है, कि छत्तीसगढ़ में वसूली काम कौन करता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news