बस्तर

रेखचंद ने 90 लाख से अधिक के नल-जल योजना का किया भूमिपूजन
02-Sep-2022 9:36 PM
रेखचंद ने 90 लाख से अधिक के नल-जल योजना का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 सितंबर।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सूदूरवर्ती संवेदनशील दरभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ककनार के आश्रित ग्राम महकापाल में 90 लाख 66 हजार रुपए के नल-जल योजना का भूमिपूजन किया।

ग्राम पंचायत ककनार के आश्रित ग्राम महकापाल में 90.66 लाख रुपए की लागत से जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के तहत 40 हजार लीटर पानी टंकी निर्माण, जिससे की 134 परिवारों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत के हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के अंतर्गत शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। पूर्व की सरकार में जहां नल-जल योजनाओं का लाभ केवल शहरी क्षेत्रों के लोगों को ही मिलता था, आज हमारी संवेदनशील सरकार में इस योजना का लाभ सूदूरवर्ती संवेदनशील दरभा क्षेत्र में भी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल मानव जीवन का आधार है, इससे ग्रामीणों को बहुत सी मौसमी बिमारियों से छुटकारा मिलेगा, हमारी सरकार लोगों के जीवन स्तर को उठाने के लिए कृत संकल्पित है और इस हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, सूर्या पाणी, वेंकट राव, तुलाराम कश्यप, दीनमनी बेसरा, जानकी नाग, नीलावती मांझी, हीरामणि कश्यप पंच, इंदर भंडारी पटेल, परम भारद्वाज, मनीराम नाग, दलशाय बघेल, सोनधर चालकी, विकास कश्यप, अमर भारद्वाज, महेश शाईल, संभु बेशरा, सुभाष कश्यप उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news