बस्तर

सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बढ़ते हैं अपराध-निवेदिता
05-Sep-2022 2:54 PM
सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बढ़ते हैं अपराध-निवेदिता

एएसपी ने अपराध से बचने के बताए तरीके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 सितंबर।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय तोकापाल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के द्वारा शासन की योजना के अनुरूप समाज के विशिष्ट विषय विशेषज्ञों के द्वारा विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर निवेदिता पाल विषय विशेषज्ञ के रूप में संस्था में आमंत्रित थीं।

उन्होंने हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं को विस्तार से अपराध और अपराध से बचने के बारे में बातें बताई। उन्होंने सोशल मीडिया का उपयोग सतर्कता से करने के बारे में समझाइश दी। सोशल मीडिया के दुरुपयोग से अपराध बढ़ते हैं फ्रॉड कॉल किया जाता है, इससे किस प्रकार बचे हैं इस पर विस्तार से बताया। फ्राड काल में किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं करना है इसे स्पष्ट किया। यौन अपराध से कैसे बचे , कैसे सुरक्षित रहें इसकी शिकायत कैसे, कहां, किस प्रकार की जानी चाहिए इस पर भी अपने विचार रखें। विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान करते हुए उन्होंने किस प्रकार उच्च पद आईएएस ,आईपीएस, आईएफएस, राज्यसेवा के पद को प्राप्त करने के लिए किस प्रकार की योजना बनानी चाहिए, कैसे अपने लक्ष्य तय करने हैं, और अपने लक्ष्य के आधार पर कैसे सफलता हासिल की जा सकती हैं इस पर भी समाधान कारक जवाब दिया।

संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा ने निवेदिता पाल के द्वारा दिए गए संबोधन की उपयोगिता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक तो अपने पाठ्यक्रम के साथ-साथ विद्यार्थियों के जीवन के लिए बहुत सारी उपयोगी जानकारी प्रदान करते ही रहते हैं, परंतु आपके जैसे विशेषज्ञ आने से बहुत सारी तकनीकी बातें भी सामने आ जाती हैं जिसका लाभ विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक शिक्षिकाओं को भी मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि शासन एवं अधिकारियों की मंशा के अनुरूप विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को आगे बढ़ाने के लिए हमारी संस्था समय-समय पर आपके जैसे और विशेषज्ञों को आमंत्रित करेंगे। इस 1 घंटे चली विशेष सभा का सफल संचालन संस्था की उप प्राचार्य सुश्री  इरम रहीम ने किया। इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news