बलौदा बाजार

नदी में कूदी युवती की बचाई जान
11-Sep-2022 3:36 PM
 नदी में कूदी युवती की बचाई जान

जान बचाने वाले दो मछुआरों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर किया गया सम्मानित

बलौदाबाजार,11 सितंबर। आत्महत्या करने के लिए नदी में कूदी एक युवती की जान मछुआरों ने बचाई। जान बचाने वाले दो मछुआरों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर एसपी ने सम्मानित किया।

8 सितंबर को शाम 4.30 बजे लगभग चौकी करहीबाजार पुलिस को सूचना मिली कि जिला बिलासपुर की रहने वाली एक युवती किसी कारणवश, आत्महत्या करने के उद्देश्य से आमगांव नदी पुल से नीचे शिवनाथ नदी में कूद गई है। उक्त सूचना पर चौकी करहीबाजार पुलिस बल ग्राम आमगांव नदी पुल पहुंचकर, त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों की मदद से युवती की जान बचाने के प्रयास में जुट गई। तत्पश्चात पुलिस टीम के प्रयासों, सूझ-बूझ एवं मछुआरा पुनाराम निषाद ग्राम आमगांव, बसंत निषाद करहीबाजार की मदद से युवती को नदी से सकुशल बाहर निकाला गया। थोड़ा सा भी विलंब होता, तो नदी के बहाव में युवती के बह जाने का अंदेशा था एवं उसे बचाना बहुत मुश्किल हो जाता। तत्पश्चात युवती को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

नौ सितंबर को पुलिस कार्यालय बलौदाबाजार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा नदी में डूब रही युवती की जान बचाने के इस प्रशंसनीय एवं उल्लेखनीय कार्य के लिए दोनों मछुआरों पुनाराम निषाद एवं बसंत निषाद को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news