बलौदा बाजार

साक्षरता सप्ताह एवं हिंदी दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित
16-Sep-2022 6:56 PM
साक्षरता सप्ताह एवं हिंदी दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसीवां, 16 सितंबर। स्वामी आत्मानंद शहीद विवेक शुक्ला शाउमावि सरसीवां में साक्षरता सप्ताह एवं हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर हिंदी भाषा की उपादेयता एवं हिंदी दिवस मनाने की आवश्यकता विषय पर छात्रों एवं शिक्षकों ने अपने विचार प्रकट किए। व्याख्याता कमलेश साहू ने कहा कि हिंदी एक समृद्धशाली भाषा है। यह विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली तीसरी बड़ी भाषा है। हिंदी बोलने से हमें गर्व की अनुभूति होती है।  प्रभारी प्राचार्य आरके मनहर ने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा ही नहीं जनसंपर्क भाषा भी है। इस भाषा से हम अपनी भावों को सहज रूप से अभिव्यक्त कर पाते हैं। इसी भाषा में पढ़ लिखकर इंजीनियर डॉक्टर आईएएस अफसर बन चुके हैं। रामकुमार साहू ने कहा कि हिंदी के प्रचार प्रसार के प्रति जागरूकता लाने के लिए ही 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी का विकास तभी संभव है जब हम संकल्पित होकर हिंदी का उपयोग जीवन में करेंगे। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा स्कूल परिसर में कदम्ब का रोपण कर हिंदी दिवस को यादगार बनाया गया। इस अवसर पर चित्रकला, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में संदीप साहू प्रथम,अमन बकावले द्वितीय, गणेश खूंटे तृतीय स्थान हासिल की। इसी तरह चित्रकला में हायर सेकेंडरी स्तर पर अरुण जांगड़े प्रथम, सौरभ देवांगन द्वितीय, हाईस्कूल स्तर पर आशीष निराला प्रथम, गीतेश कर्ष द्वितीय स्थान हासिल की।

निबंध प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं में प्रथम आशीष निराला, द्वितीय गजानंद मनहर  तृतीय हरीश कुर्रे, कक्षा 11वीं में प्रथम कृष बंजारे, द्वितीय प्रकाश साहू, तृतीय महेश साहू,  कक्षा 12वीं कला में प्रथम आर्यन जाटवर, द्वितीय पुरंजय खांडेकर, तृतीय मगेंदर बंजारे 12वीं विज्ञान में प्रथम लखन भारती, द्वितीय प्रवीण कुमार, तृतीय राहुल निषाद 12वीं कॉमर्स में प्रथम टिकेश खूंटे, द्वितीय आयुष कुमार कुर्रे रहा।

इस अवसर पर व्याख्याता, उमेश कुमार जांगड़े, कमलेश साहू, जेपी रात्रे, एफआर भारद्वाज, अंजना केरकेट्टा, मनीषा यादव, जीआर जायसवाल, आरके नायक, एस के त्रिपाठी, विजयेता स्वर्णकार, एचके साहू, आरके साहू, आयुषी ठाकुर, भावना राजेश, प्रतिभा वर्मा, गायत्री सिंह, एसके घृतलहरे, डीए साहू, अनुसुइया, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश साहू एवं आभार व्यक्त आरके साहू ने की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news