बलौदा बाजार

3 साल से फरार हत्या के आरोपी दो भाई गिरफ्तार
22-Sep-2022 4:58 PM
3 साल से फरार हत्या के आरोपी दो भाई गिरफ्तार

रुपयों के लालच में जंगल में की थी शिवरीनारायण के कारोबारी की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 22 सितंबर।
वर्ष 2019 में रुपए के लालच में शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा निवासी एक व्यवसायी के सर पर वार कर गमछे से घोटकर मार देने के मामले में 3 वर्षों से फरार आरोपी दो सगे भाइयों को जिला पुलिस ने सिलतरा रायपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी पुलिस को लगातार चकमा देते हुए अपना ठिकाना बदल कर छिपे हुए थे, जबकि पूर्व में ही वारदात में शामिल अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

विदित हो कि 17 सितंबर 2019 को प्रात: थाना पलारी में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धमनी खैरा के मध्य जंगल के पास टाटा माजदा वाहन क्रमांक 04  4524 खड़ी है जिसके ड्राइवर केबिन में एक व्यक्ति मरा पड़ा है सूचना पर तत्काल थाना पलारी पुलिस द्वारा घटनास्थल पहुंचकर जांच कार्यवाही प्रारंभ किया गया वाहन में शिवरीनारायण के व्यवसायी भुवनेश्वर केसरवानी का शव पड़ा हुआ था। प्रकरण में थाना पलारी में अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना दिनांक को ही दो आरोपी सुरेश कुमार एवं मोहनलाल पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया, किंतु इस तथ्य में शामिल अन्य दो आरोपी सगे भाई पिंटू बाघ एवं महेश बाघ उर्फ छोटू उर्फ मिंटू फरार हो गए थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सितंबर पटेल एवं अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन में निरीक्षक प्रमोद सिंह के नेतृत्व में पुलिस की गश्त अलग-अलग टीमों का निर्माण कर हत्या के दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान प्रारंभ किया गया साथ ही साइबर सेल की तकनीकी टीम द्वारा दोनों आरोपियों के सीखने के संभावित स्थानों का पता लगाने का प्रयास लगातार किया जा रहा था, साथ ही जिन स्थानों में दोनों आरोपियों से छिपने की सूचना मिल रही थी उन स्थानों में भी पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी।

दोनों आरोपी बहुत चालाक थे, लगातार अपने रहने चिकने आदि का ठिकाना लगातार बदल रहे थे, इसी बीच दोनों आरोपियों के सिलतरा रायपुर में छिपने की सूचना मिली। गुप्त सूचना पर तत्काल थाना पलारी से पुलिस की टीम को रवाना किया गया, तत्पश्चात प्रकरण में दोनों आरोपी महेश बाघ एवं पिंटू बाघ को पकड़ कर थाना पलारी लाया गया।

आरोपियों से पूछताछ पर बताया कि उन्होंने शिवरीनारायण नगर के व्यवसायी भुनेश्वर केसरवानी को सिर में मार कर चोट पहुंचाया तथा गला को गमछा से दबाकर हत्या कर दी, फिर साक्ष्य छिपाने के लिए मृतक के शव को वाहन में धमनी के जंगल के पास छोड़ कर उसके बैग में रखे 510000 निकालकर सभी आरोपी फरार हो गए। प्रकरण में फरार दोनों आरोपी पिंटू बाघ (27) एवं महेश बाघ (24 वर्ष) दोनों निवासी ग्राम बैदपाली भीकुर पारा ओडिशा को 21 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news