बलौदा बाजार

समृद्धि कॉलोनी में अवैध विकास की जांच शुरू
23-Sep-2022 7:34 PM
समृद्धि कॉलोनी में अवैध विकास की जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 23 सितंबर। समृद्धि कॉलोनी में अवैध विकास की जांच शुरू हो गई है। हाल ही में प्रार्थी महिला कंचन पंजवानी ने नगर तथा ग्राम निवेश सहित उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि के. के. कंस्ट्रक्शन उर्फ समृद्धि कॉलोनी के भागीदार नितेश शर्मा ने उनके पति से आपसी संबंधो का फायदा उठाकर कूट रचना रचकर उक्त कॉलोनी का गेट, पक्की सडक़, गार्डन, पक्की नाली, पक्की बाउंड्रीवाल, विद्युत पोल आदि दिखाकर मनमोहित कर अपने बुने जाल में फंसा कर बिना स्वीकृत कॉलोनी की भूमि अपने भागीदार शिवजी शुक्ला द्वारा विक्रय करा दी गई उक्त हुई रजिस्ट्री में स्वयं नितेश शर्मा गवाह भी है।

 प्रार्थी महिला को जब जानकारी हुई कि उनके साथ छल हुआ है तो तत्काल उसने जिला कलेक्टर, नगर तथा निवेश, नगरपालिका सहित उच्च अधिकारी आदि को अवगत कराकर मांग की है कि उक्त भूखंड उन्हें धोखे से बेचा गया है, जिसमें प्रार्थी महिला द्वारा बताया गया कि उसमें उसका कोई दोष नहीं है, अतएव वर्तमान व भविष्य में नियमितीकरण सहित जो भी कार्यवाही होनी है वह विक्रेता व उक्त कॉलोनी के भागीदारों के ऊपर होनी चाहिए।

प्रार्थिया के शिकायत पत्र को गंभीरता से लेते हुए के. के. कंस्ट्रक्शन उर्फ समृद्धि कॉलोनी, रिसदा रोड, बलौदाबाजार में जांच हेतु नगर तथा ग्राम निवेश एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम पहुंची।

कॉलोनी के बाउंड्रीवाल को बढ़ाकर अतिरिक्त भूमि को बिना कॉलोनाइजर एक्ट के बिना विधि पालन व स्वीकृति के यहां कई लोगों को भूमि बेची गई है।

जांच टीम ने मौका मुआयना कर हुए अवैध विकास का नाप-जोक कर मौखिक रूप से बताया कि मामला बहुत ही गंभीर है नियम विरुध्द कॉलोनी की बाउंड्रीवॉल को बढ़ाकर लगभग डेढ़ एकड़ भूमि में अवैध विकास कर कई लोगों को भूमि बेची गई है, वही जॉच टीम से पंचनामा के संबंध में पूछे जाने पर मौखिक रूप से बताया गया कि मामला गंभीर है इसलिए अभी आधा अधूरा पंचनामा बनाया गया।

 इस संबंध में कलेक्टर से संपर्क करने की कोशिश की गई किंतु  उनसे चर्चा नहीं हो पाई,  वहीं नगर तथा ग्राम निवेश के सहायक संचालक बी. एल. बांधे व मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल ने बताया कि अभी जांच चल रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news