बलौदा बाजार

6 साल बाद मवेशी बाजार ठेका में मिली अनियमितता, जांच के निर्देश
25-Sep-2022 3:20 PM
6 साल बाद मवेशी बाजार ठेका में मिली अनियमितता, जांच के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 सितंबर।
नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा की बैठक बुधवार को नगर पालिका के सभाकक्ष में हुई इसमें परिषद के सामान्य सभा की बैठक में पूर्व निर्धारित 10 एजेंडा पर चर्चा की गई।

आयोजित बैठक में उपस्थित विधायक प्रमोद शर्मा का अभिनंदन करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर चर्चा प्रारंभ की गई इसमें निर्धारित विषयों पर चर्चा करते हुए सामाजिक सहायता एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता से प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान की गई साथ ही निर्माण कार्यों के लिए प्राप्त निर्धारण को स्वीकृति प्रदान करते हुए 68 विभिन्न निर्माण कार्यों को पूर्ण किए जाने स्वीकृति प्रदान की गई तथा व्यापार अनुज्ञापित लागू करने एवं शुल्क निर्धारण पर चर्चा की गई नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मंडी रोड व्यवसायी कांप्लेक्स की उच्चतम बोली की स्वीकृत के दौरान कुछ दुकानों पर आपत्ति पर मुख्य नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल द्वारा सहमति एवं आपत्ति पर एजेंडा को 6 के विरुद्ध 13 पक्ष में होने के आधार पर दुकान नीलामी के एजेंडा को स्वीकृत कराया गया आयोजित सामान्य सभा की बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा वर्षों 2015 -16 की अवधि में पशु पंजीयन शुल्क वसूली मवेशी बाजार ठेका नस्ती में ठेकेदार लखेश साहू निवासी बलौदा बाजार द्वारा 1221000 रुपए में लिया गया था इसके अनुबंध निष्पादन नहीं होने एवं स्थान राशि 61050 जमा नहीं करने साथ ही ठेका की विशेष किस तरह से 388400 रुपए जमा नहीं करने पर अनीता बताते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी से जांच कराने की बात कही गई उक्त ठेका नस्ती में डाल लखेश साहू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किए जाने पत्र क्रमांक 3294 दिनांक 31.03 2016 को थाना प्रभारी को पत्र भी जारी किया गया था।

उक्त प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने निर्देशित किया गया सामान्य सभा की बैठक के दौरान अन्य विषयों एवं दुकान में जमा अमानत राशि के संबंध में चर्चा की गई व भूमि मांग के लिए प्राप्त पत्र अनुसार जिला सेनानी नगर सेना को भूमि प्रदान किए जाने सहमति दी गई आयोजित बैठक में अध्यक्ष सहित गोविंद पात्रे अमितेश नेताम संकेत शुक्ला गौतम ठेठवार रीता केसरवानी अंजलि भरद्वाज मनीषा पटेल मनजीत कौर सलूजा मनोज कांत पुरैना सविता साहू प्रियंका सोनी केसरी नामदेव पंकज भैया जितेंद्र महाले रोहित साहू एल्डरमैन गंभीर सिंह ठाकुर मनोज प्रजापति सुखदेव साहू  हेमचंद केसरवानी अमित पंजवानी सहित अन्य नगरपालिका के उप अभियंता एवं विभिन्न विभाग के प्रभारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

मामले में लखेश साहू ने कहा कि उन्हें आज तक नगर पालिका से किसी प्रकार की नोटिस नहीं मिली है और नियमानुसार 5 साल तक यदि कोई फाइल बंद पड़ी रहती है तो उसका खात्मा मान लिया जाता है वे बेवजह बदनाम करने के लिए इस तरह की बात कही जा रही है.
 

12 पार्षदों ने नीलामी सही बताया 
उक्त प्रस्ताव के पक्ष में परिषद के अध्यक्ष सहित 12 पार्षदों ने नीलामी प्रक्रिया को सही बताते हुए उच्चतम दर को स्वीकृति प्रदान की उक्त प्रस्ताव पर विधायक प्रमोद शर्मा एवं सांसद प्रतिनिधि मणिकांत मिश्रा द्वारा भी अपनी सहमति एवं परिषद एजेंडा में अपना पक्ष रखा. जिसमें दो पहिया चार पहिया वाहन चालक कभी भी अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं, लेकिन विभाग को अच्छे ढंग से मरम्मत करने की फुर्सत नहीं है जिसका नतीजन आम जनता व ग्रामीण भुगत रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news