बलौदा बाजार

लटुवा सडक़ में कीचड़ और पानी से भरे गड्ढे से ग्रामीण परेशान
25-Sep-2022 7:26 PM
लटुवा सडक़ में कीचड़ और पानी से भरे गड्ढे से ग्रामीण परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा बाजार, 25 सितंबर। ग्राम लटुवा बिलासपुर मुख्य मार्ग में अधूरे छोड़े गए लटुवा रोड में गांव के बीचो-बीच बड़ा बड़ा गड्ढा बन गया है जिसमें बारिश का पानी भर गया जिसके चलते क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

इस मार्ग का उपयोग आसपास के ग्राम लटुवा मोहतरा झोंका रसेड़ा रसेड़ी डमरु मेढ़ खर्चा नयापारा ताराशिव अमलकुंडा के अलावा लगभग 20 गांव के लोग जो बलौदा बाजार आने जाने के लिए करते हैं जो आए दिन कीचड़ और पानी से भरे गड्ढे में गिर कर चोटिल हो जाते हैं विभागीय अधिकारी और ठेकेदार के गैर जिम्मेदार रवैया के चलते ग्रामीणों को कीचड़ भरे गड्ढों से होकर अपना वाहन चलाना पड़ता है स्कूली बच्चे भी इस कीचड़ भरे गड्ढों से परेशान हैं क्योंकि आसपास बड़े वाहनों के चलने से उनका स्कूल यूनिफार्म भी खराब हो जाता है ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत संबंधित ठेकेदार और विभाग से करने पश्चात भी इसके द्वारा गड्ढों को भरने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत बार-बार करने के बाद भी उनके कान में जूं तक नहीं रेंग रही जिससे ग्रामीण उग्र आंदोलन करने की बात कर रहे हैं।

ग्रामीणों में पूर्व सरपंच पुष्पा कनोजे महेश्वरी दीपक साहू सरपंच देशबंधु साहू हल्का कनौजे मनोज यादव उपसरपंच पिंटू वर्मा संतोष वर्मा दीपक वर्मा ने बताया कि संबंधित ठेकेदार या विभाग अगर मार्ग के इन गड्ढों को जल्द से जल्द नहीं भरता है तो लटुवा मोहतरा झोका और आसपास के ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news