बलौदा बाजार

जल जीवन मिशन महिला सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा—नीतीश
25-Sep-2022 7:34 PM
जल जीवन मिशन महिला सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा—नीतीश

सरसींवा में एक दिवसीय प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 25 सितंबर। जल जीवन मिशन योजना सरकार की एक अच्छी योजना है । इस योजना के तहत घर घर पानी पहुचेगा। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि आम तौर घर में पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी महिलाओं की होती है। कई इलाकों में पीने के पानी के लिए महिलाओं को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। उक्त बातें स्थानीय सरपंच नीतीश बंजारे ने पीएचई विभाग द्वारा आयोजित इलेक्ट्रॉशियन ,प्लोम्बरएवं हेल्फरो के एक दिवसीय प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षितों को प्रमाण पत्र बाँटते हुए कहा।

 श्री बंजारे ने कहा कि सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत घर घर पहुचाया जा रहा है । जोकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में अच्छी योजना है। ज्ञातव्य हो कि सरसींवा के मंगलभवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन पीएचई विभाग द्वारा किया गया था । जिसमें केंद्र सरकार के नल जल योजना को राज्य सरकार के द्वारा घर घर के मुहाटी मुहाटी शुद्ध जल पहुंचाने का संकल्प लिए हैं उक्त योजना को को संचालित करने हेतु क्षेत्र के गांव गांव में संचालित करने वाले इलेक्ट्रॉशियन , प्लोम्बर एवं हेल्फरो का एक दिवसीय प्रशिक्षण स्थानी मंगल भवन में रखा गया था । जिसमें मुख्यातिथि के रूप में स्थानीय पंचायत के सरपंच नीतीश बंजारे उपस्थित थे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार द्वय देवेंद्र केशरवानी ,इस्माइल खा , हेमंत बंजारे एवं जनप्रतिनिधि डॉ शंकर लाल नारंग ,कमलेश जायसवाल, एवं नोहर साहू ,उपथित थे ।

इस अवसर पर सरसींवा अंचल के 15 गांव के लगभग 55 इलेक्ट्रॉशियन ,प्लोम्बर एवं हेल्फर उपस्थित थे जिन्हें मास्टर ट्रेनर किशुन पाटले द्वारा प्रशिक्षण दिया गया वही परियोजना समन्वयक राजकुमार कोसले द्वारा नल जल योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकार ने देश के सभी गांवों में हर घर तक साफ और सुरक्षित पानी पहुंचाने की संकल्पना के साथ इस योजना की शुरुवात 15 अगस्त 2019 को किया है । इसी तरह  आज क्षेत्र के जोगेश्वरा ग्राम पंचायत में भी 60 युवाओ को इलेक्ट्रिशियन, हेल्पर व पलंबर का  प्रशिक्षण दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news