बलौदा बाजार

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, रायपुर-कोरबा से दो गिरफ्तार
01-Oct-2022 5:22 PM
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, रायपुर-कोरबा से दो गिरफ्तार

एक आरोपी निकला छसब का जवान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 अक्टूबर।
चिकित्सा, पुलिस एवं अन्य शासकीय विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को रायपुर एवं कोरबा से गिरफ्तार किया गया।  दोनों आरोपी आपस में रिश्तेदार  हैं। एक आरोपी छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल का जवान है। 

पुलिस के अनुसार नारायण रात्रे निवासी करदा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी दुर्गेश टंडन एवं हीरालाल रात्रे ने वर्ष 2014 में चिकित्सा विभाग में भर्ती के लिए विज्ञापन निकला था जिसमें उसके पुत्र की नौकरी लगाने के नाम 2 लाख रुपये लगना बताया तथा दिनांक 09 मार्च.2014 को दोनों द्वारा एडवांस के  15,000-15000 ले लिया। पैसा लेने के बाद भी नौकरी नहीं लगाया और ना ही पैसा वापस किया। 

इसके अतिरिक्त अन्य 6 लोगों से भी 10 से 15,000 दोनों आरोपी ने लिए हैं।  रिपोर्ट पर धारा 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी गण की लगातार पताृतलाश की जा रही थी जो पुलिस से लुक छिप रहे थे।

पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में लवन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हितेश जंघेल के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर दोनों आरोपी का पता-तलाश किया गया। इस दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपी दुर्गेश टंडन (42) को संतोषी नगर रायपुर से तथा हीरालाल नवरंगे को कोरबा जिला से पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया। आरोपी दुर्गेश टंडन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान है, जो कि अभी कई वर्षों से कर्तव्य से अनुपस्थित चल रहा है।

आरोपियों के नाम -दुर्गेश टंडन उम्र 42 साल निवासी बन भिनौरी थाना नेवरा, वर्तमान पता- संतोषी नगर रायपुर (छ.ग.सशस्त्र बल का जवान)हीरालाल नवरंगेउम्र 48 साल निवासी खैरा चौकी लावन थाना कसडोल, वर्तमान पता बालको कोरबा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news