बलौदा बाजार

10 परिवारों की घर वापसी, धर्मांतरण के खिलाफ हिन्दू जागरण यात्रा
03-Oct-2022 5:09 PM
10 परिवारों की  घर वापसी, धर्मांतरण के खिलाफ हिन्दू जागरण यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 अक्टूबर।
लवन में हो रही प्रार्थना सभाओं के जरिए ग्रामीणों के धर्मांतरण के मामले सामने आए हैं। तहसील के सरखोर, कोरदा, गंगई, सोल्हा एवं लवन के युवाओं ने विहिप जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी से संपर्क कर गांवों में संगठन की सदस्यता ग्रहण की और  प्रार्थना सभा में लोगों को न जाने की सलाह दी एवं पुन: उन्हें हिन्दू समाज में वापसी के लिए तैयार किया।
 

रविवार को ग्राम सरखोर में घर वापसी कार्यक्रम, आतिथ्य स्वागत एवं सम्बोधन रखा गया और साथ ही सर्व हिन्दू समाज के सहयोग से हिन्दू जागरण यात्रा सरखोर से प्रारम्भ कर सोल्हा, कोरदा होते हुए लवन तहसील तक जाकर महामहिम राजयपाल जी के नाम तहसीलदार लवन को ज्ञापन सौंपा गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रतन यादव छत्तीसगढ़ प्रान्त बजरंगदल, विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र महोबिया धर्म प्रचार प्रसार सह प्रमुख, ज्योति शर्मा, विभाग समरसता प्रमुख विहिप सुशील भुषाणिया, जिला मंत्री राजेश केशरवानी, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत पाण्डेय, जिला संयोजक रवि वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष शिव प्रकाश तिवारी, सह सेवा प्रमुख लक्ष्मेंद्र अग्रवाल, सह समरसता प्रमुख अमित केशरवानी, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रदीप माहेश्वरी, जिला धर्म प्रसार प्रमुख पंकज शुक्ला, जिला सह संयोजक नारायण वैष्णव, विशाल ताम्रकार दुर्ग के द्वारा धर्मांतरित हुए परिवारों की घर वापसी कराई। इस मौैके पर  हिन्दू जागरण यात्रा भी निकाली गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news