बालोद

मां के पैर छू कर गृहमंत्री ने शहीद को नमन कर किया प्रतिमा का अनावरण
10-Oct-2022 4:20 PM
मां के पैर छू कर गृहमंत्री ने शहीद को नमन कर किया प्रतिमा का अनावरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 10 अक्टूबर।
बालोद जिले के ग्राम सिवनी में प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शहीद नारद निषाद की प्रतिमा का अनावरण किया और शहीद परिवारों का सम्मान भी किया इस दौरान शहीद की मां का चरण स्पर्श कर गृह मंत्री ने उनके पुत्र के अदम्य साहस को नमन किया साथ ही निषाद समाज के शहीदों के जीवन परिचय पर केंद्रित पुस्तिका का भी विमोचन किया उन्होंने कहा की शहीद नारद निषाद जी के प्रतिमा अनावरण के लिए बहुत बार बोला गया लेकिन समयभाव के कारण आज बड़े दिनों मुझे ये सौभाग्य प्राप्त हुआ मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं।

जब ऐसा समय आता है प्रतिमा अनावरण का तो दो चीजें होती है एक तरफ जज्बे को सलाम करते हैं तो दूसरी ओर हम दुखी होते हैं की हमारा बेटा हमारा भाई करता है हम विधायक मंत्री का कद शहीदों के सामने छोटा है हमारे देश के वीर जवानों के सामने पूरा विश्व कमज़ोर है उन्होंने कहा की सिवनी में कितने आदमी जन्म लिए और मृत्यु को प्राप्त किए लेकिन किसी का मूर्ति नहीं लगा है और नारद निषाद जी की मूर्ति लग रही है उन्होंने आगे कहा नक्सली घटनाओं में पहले की अपेक्षा में कमी आई है 15 साल के दो सौ स्कूल बंद थे हमने स्कूल शुरू किए प्रदेश से नक्सलवाद खत्म हो इसके लिए प्रयासरत हैं आज हमारा प्रयास का परिणाम देखने को मिल रहा है बस्तर अंचल में विकास की बयार चल रही है।

सुकमा जिले के मिनपा के पास 3 वर्ष पहले 21 मार्च को नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में बालोद जिले के सिवनी निवासी नारद निषाद (44) भी शहीद हो गए थे वे लगभग 22 साल से एसटीएफ के जवान थे सुकमा क्षेत्र में ही उनकी पोस्टिंग आज 3 वर्ष बाद गांव में उनकी प्रतिमा का अनावरण गृह मंत्री ने किया है।

प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा ने कहा की सैनिक फोर्स और पुलिस प्रशासन का साथ हर इंसान को देना अच्छी शहीद नारद निषाद ने अपना सर्वस्व हमारे लिए न्यौछावर कर दिया मैं पुलिस परिवार से हूं और बेहतर समझ सकती हूं हमारे सुरक्षा में तैनात सभी लोगों से मन में सहानुभूति रखनी चाहिए उन्होंने कहा इस गांव के नाम को नारद निषाद जी ने अमर कर दिया शहीद के लिए कोई शब्द नहीं है हम उन्हे श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

शहीद नारद निषाद के प्रतिमा अनावरण के अवसर पर संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने कहा की वो दिन जब नारद निषाद जी शहीद हुए तो समय असहनीय था आज परिवार सम्हल रहा है बेटे के जाने का दुख कभी भी कम किया नहीं जा सकता उन्होंने शहादत को नमन किया और कहा की पूरी सरकार शहीद परिवार के साथ है संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा की शहीद होकर नारद निषाद ने अपने खून से इस धरती को सींचा है और आज उन्ही की बदौलत हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

शहीद के परिजनों का सम्मान

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शहीद नारद निषाद केपरिवार से उनके माता पिता उनके पत्नी उनके बच्चों का सम्मान किया और उनके साहस को नमन किया और कहा की ऐसे पुत्र हर किसी को मिले जिसने अपना सर्वस्व मां भारती और छत्तीसगढ़ महतारी के लिए न्यौछावर कर दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news