महासमुन्द

युवा कांग्रेस चुनाव में एकतरफा जीत, निकला भव्य विजय जुलूस
13-Oct-2022 6:59 PM
युवा कांग्रेस चुनाव में एकतरफा जीत, निकला भव्य विजय जुलूस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 पिथौरा, 13 अक्टूबर। खल्लारी विधानसभा कांग्रेस संगठन में पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर युवाओं की जीत पर बागबाहरा में अंकित बागबाहरा के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया।

इस संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अंकित बागबाहरा ने बताया कि राहुल गांधी  द्वारा निकाली भारत जोड़ो यात्रा जो कि पदयात्रा है, इस अवसर पर शानदार एक माह और 750 किलो मीटर पूर्ण होने के उपलक्ष्य में व विगत दिनों सम्पन्न हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव में महासमुंद जिले के तीन महत्वपूर्ण पदों जिला उपाध्यक्ष व महासचिव पर व खल्लारी विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष,महासचिव पदों पर अतिमहत्वपूर्ण जीत अर्जित करने पश्चात युवाओं द्वारा बागबाहरा में भव्य जुलूस निकाला गया।

अंकित बागबाहरा ने विजयी प्रत्याशियो लोकेश उइके,लौकिक चंद्राकर और युगल किशोर पटेल को जिले में औऱ बहुत प्रतिष्ठा पूर्ण खल्लारी विधानसभा चुनाव में अध्यक्ष ताम्रध्वज बघेल समेत जीते सावित्री दीवान,राजा दुआ,नकुल राम पटेल,खेमराज यादव,वारिस चौहान,जागेश्वर ठाकुर,किशन लाल भारद्वाज को बधाई दी और उपस्थित समस्त युवाओं को इस मेहनत के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद दिया । साथ ही भाजपा द्वारा देश को बांटने की कोशिश के खिलाफ निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा के एक माह पूर्ण होने की बधाई दी।

इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित युवाओं ने युवा कांग्रेस को अंकित बागबाहरा के मार्गदर्शन में और अधिक मजबूत करने का निर्णय लिया ।

जगह-जगह जुलूस का स्वागत भी होता रहा,जुलूस में स्टेशन चौक में अंकित बागबाहरा और वीरेंद्र शुक्ला ने अपना उद्बोधन दिया, अशोक होटल चौक में ताम्रध्वज बघेल व तारेश साहू ने अपना उद्बोधन दिया व मौजूद विजयी प्रत्याशियों ने भी लगातार युवाओं हेतु मेहनत कर भूपेश सरकार की योजनाओं को गाँव गाँव तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में  मिल्लू साहू,शांत साहू,कोमल साहू,युगेश्वर साहू,गोपी साहू,डेमन ठाकुर,सुरेश पटेल, कृष्णा यादव, मिथुन आमिर, जीतू चौहान ,बाबा वैष्णव ,ओम भस्मे, मनोज चंद्राकर, बजरंगी यादव, गोलू निर्मलकर, सनी दुआ ,राजू यादव ,धर्मेंद्र यादव, अभिषेक यादव, सोनू सहिस, खेमराज सोनवानी,रितेश निर्मलकर,मुन्ना सोनवानी,हीरादास टंडन, लालू मानिकपुरी,किशन निर्मलकर,राजू जैन,इंद्रकुमार चौहान,देवानंद साहू,नीलकंठ यादव,पोखन साहू,गिरवर साहू,रवि चंद्राकर,लक्ष्मण दीवान,संजय चंद्राकर,लखेश्वर चक्रधारी,तेजन चंद्राकर,चोवा ठाकुर,सोनू निषाद,अभीनेश यादव,किशन लाल,गजानंदयादव,मन्नू यादव,जगदीश यादव,मंगला पटेल,लक्ष्मण दीवान,सुरेंद्र दीवान,रामलाल चक्रधारी, हिरामन चक्रधारी,द्वारिका चंद्राकर,परमेश्वर दीवान,रेशम दीवान,अंगद दीवान,कन्हैया यादव,रज्जू दीवान,उमेश सोनी, सोनू धीवर,वीरसिंग दीवान, टीकम दीवान,पप्पू यादव,भागवत पटेल,चोवाराम यादव, गैंदराम यादव,आगेश्वर निषाद, टाना दीवान, भागीरथी दीवान, ईश्वर ठाकुर , पूनम ठाकुर , विजय पटेल , पुष्पराज ठाकुर , लोकेश ठाकुर , नुकेश ध्रुव, चमन ठाकुर , रवि ठाकुर , दीपक पटेल

बाबूलाल ताराचंद  विष्णु ठाकुर चंदन ठाकुर बोधन दीवान,टीकम बरिहा,यादराम साहू,दीवान बघेल,राहुल यादव,तोमन साहू,नोप्लाल कुर्रे,गणेश डहरिया,सुखराम सहित सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news