कोण्डागांव

कलेक्टर व एसपी मोटरसाइकिल से पहुंचे जिले की सीमा स्थित दूरस्थ क्षेत्र कुधुर
15-Oct-2022 9:29 PM
कलेक्टर व एसपी मोटरसाइकिल से पहुंचे जिले की सीमा स्थित दूरस्थ क्षेत्र कुधुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 अक्टूबर।
कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल मोटरसाइकिल पर सवार होकर जिले के सीमावर्ती धुर नक्सली प्रभावित क्षेत्र कुधुर पहुंचकर कुधुर-तुमड़ीवाल मार्ग पर भंवरडीह नदी में पुल निर्माण स्थल का मुआयना किया। इसके साथ ही कुधुर ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम गुमियापाल में इंद्रावती नदी और भंवरडीह नदी के संगम स्थल का जायजा लिया।

भ्रमण के दौरान कलेक्टर और एसपी ने कुधुर में ग्रामीणों से रूबरू होकर खेती-किसानी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की सहायता राशि का भुगतान, बच्चों की पढ़ाई, आंगनबाड़ी केन्द्र में माताओं व बच्चों को पोषण आहार की सुलभता ईत्यादि के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने बस्तर अंचल के 3 जि़लों बस्तर, नारायणपुर व कोण्डागांव की सीमाओं में अवस्थित जिले के ग्राम पंचायतों तुमडीवाल एवं कुधुर क्षेत्र में सडक़ और पुल निर्माण के जरिये विकास कार्यों को सुनिश्चित करने ग्रामीणों को आश्वस्त किया और ग्रामीणों की मांग पर तुमडीवाल में पेयजल व्यवस्था के लिए 5 हेंडपम्प स्थापित करने, कुधुर-धर्माबेडा मार्ग पर 6 पुलिया निर्माण हेतु 36 लाख रुपये की स्वीकृति और कुधुर में वन-धन केन्द्र की स्वीकृति व चिरौंजी प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना की स्वीकृति दी। इसके साथ ही तुमडीवाल एवं कुधुर ग्राम पंचायतों में मनरेगा से भूमि समतलीकरण, डबरी एवं तालाब, मिट्टीकृत सडक़ निर्माण इत्यादि  शुरू करने कहा।

कलेक्टर व एसपी ने मनरेगा की मजदूरी भुगतान के लिये मर्दापाल ग्रामीण बैंक में हर सप्ताह एक दिन निर्धारित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। वहीं योग्य युवक को व्हीएलई नियुक्त करने कहा, जिससे इस इलाके में ग्रामीणों को घर पहुंच मजदूरी भुगतान, पेंशन सहित अन्य योजनाओं की राशि का भुगतान सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने ग्रामीणों एवं युवाओं से क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने पर चर्चा करते हुए कहा कि, सडक़-पुल निर्माण होने से शिक्षा-स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली इत्यादि मूलभूत सुविधाओं की सुलभता सहित अन्य विकास के कार्यों को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने ग्रामीणों व युवाओं को सडक़-पुल निर्माण और अन्य विकास गतिविधियों में व्यापक सहभागिता निभाने की समझाईश देते हुए तुमडीवाल व कुधुर ग्राम पंचायतों के निर्धन युवाओं की समिति बनाकर उन्हें किराना दुकान, कपड़े की दुकान, हार्डवेयर सामग्री की आपूर्ति कार्य, कृषि यंत्र, वनोपज प्रसंस्करण करने सहायता प्रदान किये जाने कहा।

इसके साथ ही भंवरडीह नदी के किनारे स्थित खेतों में सोलर सिंचाई पंप स्थापित कर तरबूज, पपीता सहित साग-सब्जी उत्पादन के लिए मदद देने आश्वस्त किया।

वन और कृषि विभाग का लगेगा शिविर
कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी दिव्यांग पटेल ने तुमडीवाल व कुधुर के ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उनकी मांग पर विशेष ग्राम सभा के दौरान बी-वन का वाचन कर फौती-नामांतरण करने सहित समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने के लिए सभी किसानों का पंजीयन किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दिशा में आगामी एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा। वहीं वन विभाग और कृषि विभाग का शिविर आयोजित कर वनोपज संग्रहण और प्रसंस्करण के प्रस्ताव, वन-धन केंद्र संचालन के लिए स्व सहायता समूह का चयन करने सहित सोलर सिंचाई पंप स्थापना, रबी फसल हेतु किसानों का चयन व बीज की सुलभता इत्यादि सुनिश्चित किये जाने कहा। इसके साथ ही तुमडीवाल व कुधुर में जल जीवन मिशन के कार्यों को शीघ्र प्रारंभ किये जाने के निर्देश दिये। ग्रामीणों के अवगत कराये जाने पर तुमडीवाल ग्राम पंचायत में स्वीकृत विद्युतीकरण कार्य को अतिशीघ्र शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने ग्राम गदमगुड़ा की आबादी को मध्य नजर रखते हुए उक्त ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों की दी। इस दौरान एसडीओपी श्री पोटाई, सीईओ जनपद पंचायत श्री भूपेन्द्र जोशी, नायब तहसीलदार श्री अरूण सिंह सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news