कोण्डागांव

माकड़ी में हुआ रेबीज जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
18-Oct-2022 9:18 PM
माकड़ी में हुआ रेबीज जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 अक्टूबर।
पशु चिकित्सालय कोण्डागांव व पशु चिकित्सालय माकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में माकड़ी में निशुल्क श्वान जन्मदर नियंत्रण शिविर और रेबीज जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम अंतर्गत कुल 5 नर श्वानों का शल्यक्रिया द्वारा नसबंदी पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. ढालेश्वरी द्वारा किया गया। जिसमें डॉ. सुदरन मरकाम, डॉ. प्रिया गजभिये व डॉ. रामलोचन धीरही का विशेष सहयोग रहा। शल्यक्रिया उपरांत सभी श्वानों की 2 दिन पोस्ट ऑपरेटिव देखभाल व एंटी रेबीज टीकाकरण कर उनके मूल स्थान पर वापस छोड़ दिया गया।

श्वान को पकडऩे व नियंत्रण करने में डी.ए.वी स्कूल की प्रिंसिपल और सामाजिक कार्यकर्ता नागलक्ष्मी एमवीएस का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शल्यक्रिया उपरांत डी.ए.वी स्कूल के विद्यार्थियों हेतु पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञों द्वारा कैरियर गाइडेंस व रेबिस के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news