कोण्डागांव

अरहर, उड़द व मूंग के उपार्जन के लिए जागरूकता शिविर
18-Oct-2022 9:23 PM
अरहर, उड़द व मूंग के उपार्जन के लिए जागरूकता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 अक्टूबर।
राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान योजना के तहत प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत अरहर, उड़द एवं मूंग फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन 17 अक्टूबर से प्रारंभ किया गया। जिसके लिए कनेरा रोड स्थित कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य वेयर हाउस कार्पोरेशन लिमिटेड में दलहन फसलों के उपार्जन हेतु किसान जागरुकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग 100 किसानों को विक्रय की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर दलहन फसल की अच्छी गुणवत्ता की पहचान हेतु किसानो को एफएक्यू सैंपल प्रदर्शित किया गया। एफएक्यू गुणवत्ता हेतु उपज में बाहरी तत्व, अन्य मिश्रण, टूट, अपरिपक्व दाने, घुन लगे हुये दाने और नमी के प्रतिशत की जानकारी किसानो को दिया गया। प्रशिक्षण में किसानों को जानकारी देते हुए उपार्जन हेतु लाने के लिए फसल को अच्छी तरह झड़ा कर, साफ कर व सुखा कर लाने के सुझाव दिये गये।

17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अरहर, उड़द व मूंग के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु पीएम आशा योजना अंतर्गत उपार्जन कार्यों का शुभारंभ किया है। इस हेतु उपार्जन का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) द्वारा किया जावेगा। इन दलहन फसलों हेतु शासन मूल्य निर्धारित किया गया है। जिसमें अरहर व उड़द हेतु 6600 रूपये प्रति च्ंिटल व मूंग हेतु 7755 रूपये प्रति च्ंिटल दर निर्धारित की गई है। उड़द एवं मूंग का उपार्जन 17 अक्टूबर से 16 दिसम्बर तक जबकि अरहर का उपार्जन 13 मार्च से 12 मई 2023 में किया जाएगा। इसके लिए कोण्डागांव जिले में शासन से प्राप्त निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य वेयर हाउस कार्पोरेशन लिमिटेड, कनेरा रोड, कोण्डागांव को एक मात्र उपार्जन केन्द्र निर्धारित किया गया है। जहां उपार्जन अवधि मे उपार्जन का कार्य सप्ताह के 5 दिवस किया जावेगा। खरीदी पूर्णत: ऑनलाईन माध्यम से कर किसान को कम्प्यूटराईज्ड प्रिंटेड रसीद प्रदाय की जाएगी व 3 दिवस के भीतर किसानों को डीबीटी-पीएफएमएस के माध्यम से संपूर्ण राशि का भुगतान किया जाएगा। इस हेतु शासन द्वारा अरहर, मूँग, उडद के उपार्जन हेतु अरहर प्रति एकड़ 4 च्ंिटल, उडद प्रति एकड 3 च्ंिटल और मूंग प्रति एकड़ 2 च्ंिटल पर खरीदी के निर्देश दिये हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news