कोण्डागांव

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन सुनिश्चित करें- कलेक्टर
18-Oct-2022 9:23 PM
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन सुनिश्चित करें- कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 अक्टूबर।
समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु सभी किसानों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाये। इस दिशा में धान विक्रय करने वाले कोई भी किसान पंजीयन से नहीं छूटे, इसे ध्यान रखकर किसानों के पंजीयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये। विशेष ग्राम सभा के दौरान नवीन पंजीयन के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के अनुरूप पंजीयन की कार्यवाही एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित किया जाये। जिले में आश्रम-छात्रावास मरम्मत कार्यों को रहवासी बच्चों की सुविधा के मद्देनजर अति शीघ्र पूरा किया जाये। कलेक्टर दीपक सोनी ने बैठक में विशेष ग्रामसभा के दौरान बी-वन वाचन सहित किसानों के नाम, रकबा व बोयी गयी।

फसल जानकारी देने के पश्चात किसान पंजीयन हेतु प्राप्त अभ्यावेदनों के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि, उक्त आवेदन पत्रों के आधार पर सभी किसानों का पंजीयन सुनिश्चित करने हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा किया जाये। जो आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसके अनुरूप पंजीयन की कार्यवाही एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर दीपक सोनी ने समर्थन मूल्य पर अरहर, उड़द व मूंग उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन कार्य को भी शीघ्र पूरा करने कहा।

वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के केशकाल घाटी स्थित सडक़ मरम्मत कार्य को नियमित रूप से तेजी के साथ संचालित कर 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सोनी ने कलेक्टोरेट में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचारार्थ भर्ती मरीजों के सुझाव प्राप्त करने हेतु स्थापित सुझाव पेटी को नियमित रूप से खोलने कहा। वहीं मरीजों से प्राप्त सुझावों के आधार पर उपचार सुविधा, दवाई की सुलभता सहित अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने आम जनता की समस्या शिकायतों के निराकरण हेतु स्थापित सम्पर्क केन्द्र के माध्यम से वीडियो कॉल द्वारा संपर्क कर समस्या निदान के लिए संवेदनशीलता के साथ पहल करने कहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news