कोण्डागांव

कबाड़ से जुगाड़, बच्चों ने दिखाया कौशल, जनप्रतिनिधियों ने सराहा
19-Oct-2022 2:52 PM
कबाड़ से जुगाड़, बच्चों ने दिखाया कौशल, जनप्रतिनिधियों ने सराहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 19 अक्टूबर।
केशकाल विकासखंड अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं गणितीय कौशल विकास हेतु 39 संकुल के विभिन्न प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों-शिक्षिकाओं एवं अध्ययनरत बच्चों द्वारा एफएलएन, टीएलएन मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रौशन जमीन खान शामिल हुए थे। वहीं पीसीसी सचिव सगीर अहमद कुरैशी की अध्यक्षता एवं एल्डरमेन न.पं. केशकाल अरुण अग्निहोत्री, पतिराम यादव, शाला समिति की अध्यक्ष गायत्री ध्रुव, जनपद सदस्य रोहित नाग के विशेष आतिथ्य में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

बीआरसी प्रकाश साहू ने बताया कि आयोजन के अतिथियों एवं निर्णायकों द्वारा सभी टी.एल.एम. माडल्स का अवलोकन करते हुए सभी प्रतिभागियों की उत्साहजनक सहभागिता की सराहना की गई। शैक्षिक गुणवत्ता में उतरोत्तर विकास, एवं शिक्षकों के उन्मुखीकरण के उद्देश्य से आयोजित यह टीएलएम मेला प्रदर्शनी अनुकरणीय एवं नयी शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन  की सार्थक पहल के रूप में भाषायी दक्षता एवं गणितीय कौशल विकास की आदर्श प्रभावी एवं परिणाममूलक शुभारंभ साबित हुई।

एफएलएन व टीएलएम मेले में सहभागी समस्त 39 संकुलों के विभिन्न प्राथमिक शालाओं द्वारा प्रस्तुत किये टीएलएम माडल्स प्रदर्शनी के अवलोकन आकलन व मूल्यांकन पश्चात परिणामस्वरूप  संकुल केन्द्र गढधनोरा से प्रा.शा.रांधा, संकुल साल्हेभाट से प्रा.शा. दादरगढ़, संकुल धनोरा से प्रा.शा धनोरा, संकुल एटेकोन्हाड़ी से प्रा.शा.एटेकोन्हाड़ी एवं प्रा.शा. उंदरी बटराली को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। जो आगामी जिला स्तरीय एफएलएन- टीएलएम मेला में संयुक्त रूप से केशकाल विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही प्रा.शा. कुकड़ादाह, प्रा.शा बनियागांव को उनके विशेष टी.एल.एम. प्रस्तुतिकरण हेतु प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु नामांकित भी किया गया है।

इस मेला प्रदर्शनी के सफल आयोजन में नवपदस्थ बीइओ पी.एल. केमरो, एबीईओ मनोज दुबे, बीआरसी प्रकाश साहू, बीआरपी माखनलाल कोमरा, प्राचार्या अनिता झा व समस्त 39 संकुलों के समन्वयक व शिक्षक स्टाफ की सक्रिय उपस्थिति एवं अहम भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news