कोण्डागांव

केशकाल घाटी में मरम्मत शुरू
19-Oct-2022 8:49 PM
केशकाल घाटी में मरम्मत शुरू

20 से 23 तक मालवाहकों की आवाजाही रहेगी बंद
बसें और छोटी चारपहिया गाडिय़ां चलेंगी

    
केशकाल, 19 अक्टूबर।
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के केशकाल घाट में सडक़ मरम्मत कार्य संचालित होने के कारण 20 से 23 अक्टूबर तक सुबह 9 से रात 9 बजे तक मालवाहक वाहनों तथा ट्रकों की आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान उक्त मार्ग से बसे एवं छोटी चार पहिया तथा दुपहिया वाहनें संचालित रहेगी।

उक्त अवधि में मालवाहक वाहन तथा ट्रकें वैकल्पिक मार्ग के रूप में रायपुर से जगदलपुर आने के दौरान माकड़ी ढाबा कांकेर से भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ एवं नारायणपुर होकर कोण्डागांव आ सकते हैं। वहीं जगदलपुर से रायपुर जाने वाले मालवाहक वाहन तथा ट्रकें कोण्डागांव से नारायणपुर-अंतागढ़ एवं भानुप्रातपपुर होकर माकड़ी ढाबा कांकेर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग में पहुंच सकते हैं।                       
     
इस बारे में एसडीएम केशकाल शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार केशकाल घाट में सडक़ मरम्मत कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के दृष्टिकोण से मरम्मत को तेजी के साथ संचालित किया जा रहा है। जिसके कारण उक्त मार्ग में मालवाहक वाहनों तथा ट्रकों की आवाजाही उक्त नियत तिथि एवं समय के दौरान बंद रहेगी। आम जनता की सुविधा के मद्देनजर उक्त अवधि में बसों और कार, बोलेरो, सूमो, पिकअप आदि छोटी चारपहिया तथा दुपहिया वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news