बस्तर

अफसरों ने नेक एक्रेडिएशन की प्रगति का किया निरीक्षण
20-Oct-2022 3:26 PM
 अफसरों ने नेक एक्रेडिएशन की प्रगति का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 अक्टूबर ।
छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शासकीय महाविद्यालय भानपुरी द्वारा तैयार की जा रही। नैक एक्रीडिएशन की तैयारी का बुधवार को औचक निरीक्षण कर जायजा किया।

उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्य अधिकारी डॉ. जी.एस घनश्याम एवं रूसा के अतिरिक्त संचालक डॉ  वेणुगोपाल ने महाविद्यालय का औचक निरीक्षण कर बैठक ली। बैठक में डॉ जी.एस घनश्याम ने नैक कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया एवं नैक के सात क्राइटेरिया बार अनेक बिंदुओं पर जानकारी प्रदान की। कम समय में पियर टीम विजिट के पूर्व सारी तैयारी कैसे पूर्ण की जाए पर मार्गदर्शन प्रदान किया डॉ. वेणुगोपाल ने महाविद्यालयीन स्टाफ को विभाग वार संबंधित जानकारियां तैयार करने एवं उसका पी.पी.टी तैयार करने हेतु निर्देशित किया। अधिकारियों ने महाविद्यालय द्वारा तैयार एस.एस.आर की एवं समस्त स्टाफ की प्रशंसा की एवं  नैक के कार्यों में अधिक उर्जा से कार्य  करने हेतु अति प्रेरित किया। उच्च अधिकारियों द्वारा महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया एवं सुझाव भी दिया। 

निरीक्षण एवं बैठक के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य  एस.के वासनिकर, आई. क्यू.ए.सी प्रभारी डी.के चंद्रा लैब टेक्नीशियन  , एम. आर कडिय़ाम ,एवं  सुनील कुमार नाग ,सहित महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news