बस्तर

जोन स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक, विधायक के हाथों विजेता पुरस्कृत
21-Oct-2022 2:45 PM
जोन स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक, विधायक के हाथों विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 अक्टूबर। 
मितान क्लब द्वारा आयोजित छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के माध्यम से प्रत्येक ग्रामों में खेल सम्पन्न होने के पश्चात् दो दिवसीय जोन स्तरीय खेल का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नारायणपुर विधायक व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप शामिल हुए। इस जोन स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेल में बस्तर ब्लॉक के ग्राम सालेमेटा और चपका जोन के 8 - 8 ग्राम पंचायतों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और इस खेल का भरपूर आनंद लिया। समापन के अवसर पर विधायक चंदन कश्यप एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमारे पारंपरिक खेल को विलुप्त होने से बचाने का काम कर रहे हैं। आप सभी जानते हंै कि पहले के बच्चे खोखो,फिटूल,गिल्ली डंडा,कब्बडी अन्य ऐसे कई सारे खेल खेलते थे, लेकिन आजकल के बच्चे सिफ मोबाइल पर लगे रहते जिससे शारीरिक गतिविधि नहीं होती जिससे हमारे मुख्यमंत्री ने देखते हुए राजीव युवा मितान क्लब का शुभारभ कर प्रति वर्ष 1 लाख दे रहे हैं, जिससे प्रत्येक ग्राम के खिलाडिय़ों को प्रत्साहन मिल सके।

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्याम दीवान, जोगीराम कश्यप,नवल किशोर कश्यप,श्रीधर कश्यप, नक्छेदी कश्यप,केशव कश्यप, रमेश कश्यप,लुदरू राम बघेल,श्याम कुमारी ध्रुव, ऊषा भारती, फरसू राम कश्यप,गोपी बघेल,हेमचंद,जगबंधु सिन्हा,बबलू बघेल,बली सिंह ठाकुर,नरेंद्र पांडे राधे कृष्ण पानीग्राही,अनिल कुमार पांडे,चंद्र विलास, रोमनाथ सिन्हा,गोपाल वैद,कुपलेश सेठिया,प्रेम बघेल,यशपाल, थबीर ठाकुर,अमीर भारती, एव अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news