रायगढ़

शहीद स्मारक प्रांगण में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि
22-Oct-2022 6:59 PM
शहीद स्मारक प्रांगण में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22अक्टूबर। प्रतिवर्ष की भांति आज 21 अक्टूबर को पुलिस लाइन रायगढ़ के शहीद स्मारक प्रांगण में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों में मातृभूमि की सेवा करते हुए कर्तव्य परायणता में शहादत देने वाले शहीद पुलिस अफसर और जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सभी की आंखें नम थी। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारीगण, पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया साथी व पुलिस परिवार के सदस्यगण के साथ जिला रायगढ़  एवं नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में निवासरत 13 शहीदों के परिजन आमंत्रित थे जो कार्यक्रम में शामिल हुए।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा 1 सितंबर 2021 से 31 अगस्त  के बीच शहीद हुए 264 अमर शहीदों के नामों का वाचन (स्मरण) किया गया। शहीदों के नाम वाचन पश्चात पुलिस अधीक्षक मीना, पुलिस अधीक्षक ़ राजेश कुकरेजा, शहीद परिवारों के सदस्यगण, जिला बल एवं सशस्त्र बल के राजपत्रित अधिकारीगण, शहर के थाना चौकी प्रभारी एवं रक्षित केंद्र, सशस्त्र बल के जवानों द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिए।

 शहीदों की तस्वीरों के सामने परिवारजन याद में विलाप करते हुए नजर आए।  पुलिस अधीक्षक एवं अतिथिगणों द्वारा शॉल, श्रीफल देकर शहीद परिजनों सम्मानित किया गया तथा उनका कुशलक्षेम जाने। शहीदों के परिजनों के साथ पुलिस अधिकारीगण दोपहर का भोजन कर उन्हें ससम्मान उनके निवास स्थान भेजा गया है।

पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में जिला रायगढ़ एवं जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी संजय महादेवा, उप सेनानी सुरेशा चौबे एडिशनल एसपी  माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय, एसडीओपी निमिषा पांडे, एसडीओपी  दीपक मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक  मनीष कंवर, डीएसपी हेड क्वार्टर बेनेडिक्ट मिंज, डीएसपी राकेश भोई, रक्षित निरीक्षक  अमरजीत खुंटे तथा जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारी व स्टाफ मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news