रायगढ़

व्यवसायी ने फांसी लगाकर जान दी
27-Oct-2022 3:49 PM
व्यवसायी ने फांसी लगाकर जान दी

कर्ज से परेशान था, लोगों का पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  27 अक्टूबर।
शहर के प्रतिष्ठित युवा व्यवसायी ने बुधवार की शाम अपने गोदाम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि व्यवसायी कर्ज से परेशान था।
बताया गया कि रायगढ़ शहर के मालधक्का इलाके में रहने वाले मयंक मित्तल ने कल शाम अपने घर के पास स्थित गोदाम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और इस आत्महत्या के बाद शहर में जुआ सट्टा को लेकर उठाया गया कदम बताते हुए समाज के लोगों ने इसे एक मुद्दा बनाकर जनहित में पुलिस से ऐसे मामलों पर कडी से कडी कार्रवाई करने की मांग करते हुए मृतक युवक के घर से लेकर कयाघाट तक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।

कहा जा रहा है कि इस आत्महत्या के पीछे परिजनों के अनुसार क्रिकेट सट्टा में लाखों रुपये हारने के बाद सटोरियों द्वारा उसे परेशान किया जा रहा था। इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे है। इस बात को लेकर शहरवासियों में भी काफी आक्रोश देखा  गया है। दिवंगत मयंक मित्तल के शव यात्रा में भी जुआ सट्टा को पूर्ण बन्द करने की अपील की तख्ती लेकर लोग शव यात्रा में शामिल हुए।

इस पूरे मामले में हमने जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना से जब बात की तो उनका कहना था कि आज एक जानकारी आई और उसमें जांच की जा रही है। चूंकि इस मामले में परिवारजनों का आरोप था कि जुआ और सट्टा के चलते मयंक मित्तल की जान गई है। उन्होंने बताया कि जिस युवक ने आत्महत्या की है वह पहले भी अंश होटल में जुआ खेलने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है फिर भी पुलिस जुआ और सट्टा जैसे गंभीर मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही है और इस संबंध में अगर जांच के बाद कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कडी कार्रवाई की जाएगी।

अभिषेक मीना का यह भी कहना है कि जिले में ऐसे संवेदनशील मामले में पुलिस हमेशा जनता के साथ है और छोटी से लेकर बड़ी शिकायत तक हर जुआरी और सटोरियों के विरूद्ध पहले भी कार्रवाई जारी थी और अभी भी  लगातार जारी है। अभी तक मयंत मित्तल की आत्महत्या मामले में जानकारी पूरी तरह नही मिली है और थाना प्रभारी इसकी जांच कर रहे है और हर पहलू को लेकर इसके तथ्यों तक पहुंचने की भी कोशिश जारी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news