रायगढ़

संस्कार स्कूल के बच्चों ने किया दिवाली सेलिब्रेट, बच्चों ने सजाए दीप और जाना दिवाली पर्व का महत्व
27-Oct-2022 6:04 PM
संस्कार स्कूल के बच्चों ने किया दिवाली सेलिब्रेट, बच्चों ने सजाए दीप और जाना दिवाली पर्व का महत्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़,  27 अक्टूबर। शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में दिवाली पर्व के उपलक्ष्य में बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लेते हुए दिवाली सेलिब्रेट किए। दीप सजाओ, टाइटन बनाओ स्पर्धा आयोजित की गई, जिसमें प्री प्राइमरी के बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लेते हुए एक से बढक़र एक टाइटन बनाए और दीप सजाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

संस्कार स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था में हर तीज-त्यौहार व विशेष दिवसों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में दिवाली त्यौहार के पूर्व यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर की आकर्षक सजावट की गई थी। बच्चों को धन की देवी मां लक्ष्मी, मां सरस्वती व भगवान गणेश के रूप में सजाकर पूजा-अर्चना की गई। बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की स्पर्धाएं रखी गईं, जिसमें दीपक सजाओ, टाइटन बनाओ आदि शामिल थे। बच्चों ने बहुत ही सुंदर ढंग से दीपक सजाए। आर्ट एंड क्राफ्ट से टाइटन बनाना सिखाया गया, रंग-बिरंगे टाइटन बहुत ही सुंदर लग रहे थे।

स्कूल की प्राचार्य रश्मि शर्मा ने बच्चों को दिवाली पर्व का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को यह त्यौहार मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं व मान्यताओं के साथ इस पर्व को मनाने के वैज्ञानिक कारणों के बारे में भी बच्चों को बताया गया। सभी बच्चों ने दिवाली पर्व पर स्कूल में आयोजित इन कार्यक्रमों में उत्साह से हिस्सा लिया। बच्चों के अभिभावकों ने भी स्कूल की इस पहल की सराहना करते हुए समय-समय पर इसी तरह के आयोजन करते रहने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news