रायगढ़

झंडा विवाद, मुस्लिम नेताओं ने जांच मांगी
28-Oct-2022 4:50 PM
झंडा विवाद, मुस्लिम नेताओं ने जांच मांगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 अक्टूबर।
सरिया में फल विक्रेता के घर में पाकिस्तानी झंडा जब्त होने की घटना की मुस्लिम समाज रायगढ़ ने निंदा की है। इस्लाम के प्रवर्तक पैंगबर हजरत मोहम्मद की पैदाइश ईद के मौके पर घरों में रोशनी करने व झंडे लगाए जाने की परंपरा रही है। हर मुस्लिम अपने पैगंबर के पैदाइश की खुशी में इस परंपरा का निर्वहन करता है।  

समाज से जुड़े लोगों ने कहा कि सरिया में जाने अनजाने में तथाकथित पाकिस्तान का झंडा फहराये जाने की घटना हुई है। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मोहम्मद आवेश सदर जामा मस्जिद ट्रस्ट कमेटी, हाजी शेख कलीमुल्लाह वारसी सदर मस्जिद गरीब नवाज कमेटी, मोहम्मद वसीम खान सदर सुन्नी मक्का मस्जिद कमेटी मोहम्मद हामिद अली मदीना मस्जिद कमेटी, मोहम्मद अशरफउद्दीन सदर साबरी मस्जिद कमेटी, अब्दुल रहीम सदर छोटी मस्जिद ट्रस्ट कमेटी ने कहा कि वतन परस्ती को ईमान का आधा हिस्सा कहा है। ऐसे में पाकिस्तानी झंडा फहराना इस्लाम के उसूलों के खिलाफ है।

रायगढ़ मुस्लिम समाज इसकी निंदा की है तथा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। मुस्लिम समाज रायगढ़ ने लोगों से इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अनावश्यक तुल ना देते हुए प्रशासन को निष्पक्ष जांच करने में सहयोग करने की अपील की है। यदि जांच में यह तथ्य पाया जाता है कि आरोपी ने जानबूझकर यह घृणित कृत्य किया है तो दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news