रायगढ़

झोरका झारा आदिवासी समाज को अजजा वर्ग में शामिल करने की मांग, नंदकुमार साय को ज्ञापन
28-Oct-2022 10:18 PM
झोरका झारा आदिवासी समाज को अजजा वर्ग में शामिल करने की मांग, नंदकुमार साय को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 अक्टूबर। झोरका झारा आदिवासी समाज को अजजा वर्ग में शामिल करने की मांग को लेकर  भाजपा के पूर्व सांसद और अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि झारा झोरका समुदाय को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ढोकला बेलमेटल आर्ट कला के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के द्वारा अनेकों बार सम्मानित किया जा चुका है।

एकताल ग्राम पंचायत में झारा झोरका समुदाय को भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का गुहार कार्यक्रम  नंद कुमार साय के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, जिसमें विस्तार से झारा झोरका समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की प्रक्रिया जानकारी नंदकुमार साय ने दी, साथ ही जल्द पूरी दस्तावेज को तैयार कर आवेदन को भेजवाने की बात कही।

मंच संचालन संस्थापक श्याम गुप्ता, आभार ग्राम पंचायत सरपंच हिमान्शु चौहान ने किया। इस अवसर पर उपसरपंच अन्तर्यामी होता सहित सभी पंच गाँव के गौटिया, महिला समूह सहित सुनील जायसवाल संगठन मंत्री कलार समाज, कृष्णा चौहान, कमल जायसवाल सभी ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news