रायगढ़

सर्व समाज की बैठक में दिखा पुलिस के खिलाफ गुस्सा
29-Oct-2022 6:46 PM
सर्व समाज की बैठक में दिखा पुलिस के खिलाफ गुस्सा

रायगढ़, 29 अक्टूबर। कारोबारी मयंक मित्तल के आत्महत्या ने शहर को बुरी तरह से झकझोर दिया है। सर्वसमाज की बैठक में लोगों का पुलिस के प्रति गुस्सा साफ झलक रहा था। लोग इस कदर खफा थे कि पुलिस की ओर से अपना पक्ष रखने आए एएसपी संजय महादेवा को ही सवालों से घेर लिया। सभी लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया।

एएसपी ने मयंक मित्तल के मामले में की जा रही कारवाई को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस पर लोग शांत हुए, लेकिन दोबारा थानों में चल रही सेटिंग को लेकर सवाल उठने शुरू हुए। शहर के वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन ने भी पुलिसिया कार्रवाई का एक उदाहरण पेश किया। भाजपा नेता उमेश अग्रवाल और आलोक सिंह, कांग्रेस से राकेश पांडेय, आशीष जायसवाल सभी ने कहा कि पुलिस अपनी धौंस जमाने और वाहवाही लूटने के चक्कर में शहर में ऐसे अपराधिक माहौल को जन्म दे दिया है।

बीजेपी नेता आलोक सिंह ने कहा कि अब पुलिस को कार्रवाई करनी ही पड़ेगी। वे कभी भी ऐसे माहौल को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news