रायगढ़

लोगों में बढ़ रहा है आयुर्वेद के प्रति भरोसा-डॉ. नीरज
31-Oct-2022 3:27 PM
लोगों में बढ़ रहा है आयुर्वेद के प्रति भरोसा-डॉ. नीरज

हर दिन आयुर्वेद हर घर आयुर्वेद के तहत लोगों को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 अक्टूबर।
आजादी का अमृत महोत्सव एवं आयुष मंत्रालय की ओर से चल रहे आयुर्वेद का अमृत काल के अंतगर्त शुरू हुए ‘हर दिन हर घर आयुर्वेद’ अभियान के उपलक्ष्य में जिला आयुष विभाग द्वारा पूरे जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम और शिविर का आयोजन किया गया। आयुष मंत्रालय द्वारा हर साल आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए  कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।

शासकीय आयुर्वेद जिला चिकित्सालय के डॉ. नीरज कुमार मिश्रा, डॉ. रवि शंकर पटेल ,डॉ. मुकेश साहू, डॉ. अनुराधा सिंह और योग चिकित्सक डॉ. योगिता द्वारा हर दिन आयुर्वेद, हर घर आयुर्वेद विषय पर रायगढ़ में कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें अनाथालय में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. मीरा भगत के नेतृत्व  में उन सभी बच्चो को जिन्हें कम उम्र के कारण कोविड से बचावकी वैक्सीन नहीं लग सकी है उन्हें  सुरक्षा प्रदान करने हेतु आयुष 64 औषधि प्रदान की गई साथ ही उपरोक्त विषय पर उनके अवस्था के अनुरूप उपयोगी व्याख्यान  दिया गया।  डॉ. प्रशांत सक्सेना, डॉ. सुभाष चंद्र झा, डॉ. एसबी यादव, डॉ रजनी पटेल, डॉ. अजय नायक सभी चिकित्सकों ने सक्रिय योगदान दिया। इसी विषय पर क्रमश: वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु व्याख्यान दिया गया।  

रायगढ़ शहर के विभिन्न स्थानों पर जैसे आईटीआई कालेज के समस्त छात्रों, एनसीसी के छात्रों व युवाओ को पंजरी प्लांट के आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषण आहार की दर्शनी लगा कर बच्चों को इस आयोजन के उद्देश्य एवं जीवन में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। साथ ही दैनिक ओ पी डी में आये रोगियों को विभिन्न बिंदुओं जैसे रसायन का  महत्व, ऋतुचार्या का महत्व ,औषधि प्रदर्शनी, मानस चिकित्सा, वृद्धजनों हेतु आयुर्वेद , त्रिउप सतम्भ का महत्व, जीवन मे योग का महत्व , प्रकृति परीक्षण विषयों पर हर दिन आयुर्वेद, हर घर आयुर्वेद विषय पर आये हुए रोगियों को आयुर्वेद के मूलभूत सिद्धांतों का मानव जीवन में महत्व एवम उनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। इस पूरे आयोजन मे चिकित्सालय टीम का सक्रिय योगदान रहा।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news