रायगढ़

राज्य स्थापना दिवस समारोह 1 को
31-Oct-2022 3:31 PM
राज्य स्थापना दिवस समारोह 1 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  31 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ 1 नवंबर को संध्या 6 बजे मिनी स्टेडियम, रायगढ़ में होगा। राज्योत्सव का शुभारंभ धरमजयगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण लालजीत सिंह राठिया के मुख्य आतिथ्य में होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल करेंगे। इस मौके पर सांसद रायगढ़ श्रीमती गोमती साय, विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, विधायक लैलूंगा चक्रधर सिदार, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, महापौर नगर निगम श्रीमती जानकी काटजू एवं सभापति जयंत ठेठवार विशिष्ट अतिथि होंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। जिला प्रशासन द्वारा जन सामान्य से राज्योत्सव के कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की गई है। राज्योत्सव की संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह के शुभारंभ अवसर पर 1 नवंबर को संध्या 6 बजे मिनी स्टेडियम, रायगढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें शाम 6 बजे डॉ.दीपिका सरकार व साथी द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति देंगे। तत्पश्चात केन्द्रीय विद्यालय रायगढ़ द्वारा गरबा नृत्य की प्रस्तुति होगी।  शाम 6.15 बजे से स्वामी आत्मानंद स्कूल कोड़ातराई द्वारा छत्तीसगढ़ी सुआ लोक नृत्य, शाम 6.23 बजे से डॉ.माधुरी त्रिपाठी रायगढ़ द्वारा संबलपुरी नृत्य, शाम 6.30 बजे से सुश्री धारित्री चैहान रायगढ़ कत्थक नृत्य की प्रस्तुति देंगी। शाम 6.40 बजे से शासकीय नटवर अंग्रेजी स्कूल रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ी बस्तरिहा लोक नृत्य, शाम 6.50 बजे से सेंट टेरेसा कान्वेंट स्कूल रायगढ़ द्वारा बीहू नृत्य (असम), शाम 7 बजे से ओपी जिंदल स्कूल पतरापाली रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी। शाम 7.6 बजे से कु.घनिष्ठा दुबे रायगढ़ द्वारा कत्थक नृत्य, शाम 7.17 बजे से साधुराम विद्या मंदिर कोसमनारा छत्तीसगढ़ी कर्मा लोक नृत्य की प्रस्तुति देंगे। शाम 7.25 बजे मुख्य अतिथि का आगमन एवं स्वागत उद्बोधन होगा।

 रात्रि 8.15 बजे से श्रीमती सोमा दास एवं ग्रुप नृत्य नाटिका महिषासुर मर्दिनी की प्रस्तुति होगी।  रात्रि 8.24 बजे से कार्मेल क.उ.मा.विद्यालय रायगढ़ द्वारा संबलपुरी लोक नृत्य, रात्रि 8.30 बजे से आदर्श बाल मंदिर रायगढ़ द्वारा शिक्षा पर आधारित नृत्य, रात्रि 8.40 बजे से सुश्री आर्या नंदे सारंगढ़ द्वारा ओडिसी नृत्य, रात्रि 8.58 बजे से सुश्री ज्योतिश्री वैष्णव बिलासपुर द्वारा कत्थक (रायगढ़ घराना), रात्रि 9.20 बजे से हुतेन्द्र शर्मा एण्ड ग्रुप रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकरंग, रात्रि 9.50 बजे श्री दीपक आचार्य एंड ग्रुप रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत संगीत एवं रात्रि 10.25 बजे से स्नेहा परिमिता स्वाईन द्वारा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति होगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news