रायगढ़

वर्ग विशेष के किराएदारों को घर खाली कराने का कथित ऑडियो फैला
01-Nov-2022 4:59 PM
वर्ग विशेष के किराएदारों को घर खाली कराने का कथित ऑडियो फैला

शिकायत नहीं मिली है, यदि ऐसा हो रहा है तो गलत है- एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 नवंबर।
नवगठित सारंगढ़ जिले के विकासखण्ड मुख्यालय सरिया में पिछले दिनों पाकिस्तानी झंडा फहराने की घटना के बाद सोशल मीडिया में कथित एक ऑडियो बड़ी तेजी से फैल रहा है, जिसमें एक मकान मालकिन अपने यहां रह रहे एक वर्ग विशेष के किराएदारों को घर खाली कराने की बात कह रही है और इसका कारण बता रही है कि ऐसा करने बीजेपी के नेताओं ने कहा है, वहीं बीजेपी नेता इसे गांव की पंचायत का फैसला बता रहे हैं।  

ज्ञात हो कि बीते दिनों सरिया में एक घर में पाकिस्तानी झंडा फहराने का मामला सामने आया था। इस मामले में आरोपी को पुलिस ने धाराएं लगाकर जेल भी भेज दिया। बावजूद अभी भी सरिया क्षेत्र में कुछ लोग माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं।
दरअसल वायरल ऑडियो के अनुसार बीजेपी सरिया के नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार और उपाध्यक्ष अरुण सराफ द्वारा लोगों को अपने घरों से एक वर्ग विशेष के किराएदारों को निकालने के लिए कहा जा रहा है। इसकी पुष्टि करने के लिए जब  ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता ने अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार से बात की तो उन्होंने इसे गांव में हुई पंचायत का फैसला बता दिया।

इस मसले पर सारंगढ़ एसपी राजेश कुकरेजा ने कहा कि हमारे पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। यदि ऐसा हो रहा है तो गलत है। मामले में जांच करवाई जाएगी।  
इस मामले में सरिया नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार ने बताया कि करीब 4सौ की संख्या में गांव वालों ने खुद मीटिंग किया था और उन्होंने यह निर्णय लिया है। बाहर के वर्ग विशेष के लोगों का घर खाली करवाना है। यह पूरे गांव के लोगों ने मिलकर फैसला लिया है। मेरा व्यक्तिगत कोई लेना देना नहीं है।

रायगढ़ के कांग्रेसी विधायक प्रकाश नायक का कहना है कि कोई एक व्यक्ति गुनाह करे तो इसकी सजा उससे जुड़े पूरे समाज को नहीं दी जानी चाहिए। यह पूरी तरह से गलत है। लेकिन जो व्यक्ति गलत किया है उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news