कोण्डागांव

ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का विधायक चंदन ने किया शुभारंभ
02-Nov-2022 9:47 PM
ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का विधायक चंदन ने किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 नवम्बर।
कोण्डागांव जिला मुख्यालय के विकासनगर स्टेडियम में  विकासखण्ड स्तरीय छत्तीसगढिय़ा  ओलंपिक में खेल स्पर्धाओं का छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम द्वारा शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर कश्यप ने भी लोगों के साथ आयोजन में शामिल होते हुए रस्सा खींच प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के मध्य रस्सा खींच प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इसके पश्चात् उन्होंने महिला वर्ग के रस्सा खींच और 100 मीटर दौड़ का भी आनंद लिया। उल्लेखनीय है कि, विकासखण्ड स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक महोत्सव में 2 से 10 नवम्बर तक आयोजित 14 खेल प्रतिस्पर्धाओं में विकासखण्ड के 5568 लोगों तीन वर्गों के अंतर्गत हिस्सा लेंगे।

इस अवसर पर विधायक कश्यप ने कहा कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गांवों के पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देकर हमारी सांस्कृतिक विरासत के स्वरूप प्राप्त खेलों को जीवंत बनाये रखने के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन का संकल्प किया था। जिसका परिणाम है कि, राजीव मितान क्लबों का गांव-गांव में स्थापना कर खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे गांव में छुपी हमारे ग्रामीणों की प्रतिभाओं को भी आगे आने का मौका मिल रहा है। इन खेलों में युवाओं के साथ हर वर्ग को शामिल होने का अवसर मिला है जिसका परिणाम है कि, आज यहां तीन पीढिय़ां कंधे से कंधा मिलाकर खेलों में भाग ले रही हैं। जिससे सभी को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अग्रिम बधाईयां देते हुए खिलाडिय़ों का प्रोत्साहन भी किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news