कोण्डागांव

राज्य सरकार सभी वर्गों के हितों के लिए कटिबद्धता के साथ काम कर रही है-चंदन
02-Nov-2022 10:12 PM
राज्य सरकार सभी वर्गों के हितों के लिए कटिबद्धता के साथ काम कर रही है-चंदन

जिले में गरिमामय ढंग से मनाया गया राज्योत्सव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 नवम्बर।
जिले में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के अवसर पर 1 नवम्बर को 22वीं राज्योत्सव गरिमामय ढंग से मनाया गया। इस मौके पर राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों व विभागीय उपलब्धियों पर केंद्रित विकास विकास प्रदर्शनी लगाई गई, वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं और लोक कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने देर रात्रि तक देखा और लुत्फ उठाया।
 
स्थानीय विकास नगर स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव का शुभारंभ विधायक नारायणपुर एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड चंदन कश्यप ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने फीता काटकर विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया, वहीं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना करने सहित राजगीत के साथ राज्योत्सव का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर विधायक नारायणपुर एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड चंदन कश्यप ने राज्योत्सव की बधाई देते हुए कहा कि, हमारी सरकार सभी वर्गों के हितों के लिए कटिबद्धता के साथ काम कर रही है। जिसका प्रत्यक्ष लाभ लोगों को मिल रहा है। शासन की नरवा-गरवा, घुरवा एवं बाड़ी, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना इत्यादि से किसानों, पशुपालकों, श्रमिकों को लाभांवित किया जा रहा है। इसके साथ ही गायता, पेरमा, पुजारी, मोहरिया, आठ पहरिया आदि को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से लाभांवित कर रही है।

गौठान को आजीविका का केन्द्र बनाने सहित परम्परागत कौशल को बढ़ावा देकर उत्पादों के विक्रय हेतु सी-मार्ट की स्थापना की गयी है। युवाओं को राजीव मितान क्लब के जरिये मुख्य धारा से जोडक़र उनके समग्र विकास हेतु पहल किया जा रहा है। वनवासियों को उनके काबिज काश्त वनभूमि का पट्टा देकर मनरेगा व अन्य योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है।

 समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी सहित अरहर, उड़द और मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी, कोदो-कुटकी व रागी का समर्थन पर उपार्जन और 65 प्रकार के वनोपज की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी से किसानों और वनवासियों को अच्छा लाभ मिल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news