कोण्डागांव

दैवेभो कर्मियों के लिए 31 मार्च तक मासिक, दैनिक न्यूनतम वेतन निर्धारित
03-Nov-2022 2:58 PM
दैवेभो कर्मियों के लिए 31 मार्च तक मासिक, दैनिक न्यूनतम वेतन निर्धारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 नवम्बर।
श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक के लिए मासिक वेतनभोगी और अंशकालिन कर्मचारियों हेतु देय महंगाई भत्ते दर में वृद्धि के मद्देनजर कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा उक्त दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों व कर्मचारियों हेतु परिवर्तनशील महंगाई भत्ता को सम्मिलित कर वेतन का निर्धारण किया गया है। जिसके तहत् उच्च कुशल श्रेणी के कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, बॉयलर ऑपरेटर, प्रबंधक, अधीक्षक, लाइब्रेरियन इत्यादि पदों के अ, ब व स जोन के लिए 414 रूपये, 406 रूपये और 397 रूपये दैनिक वेतन निर्धारित किया गया है।

इसी तरह कुशल श्रेणी के सहायक सुपरवाईजर, मुंशी, फिटर, मशीन ऑपरेटर, हल्का वाहन चालक, सहायक सुरक्षा निरीक्षक, सहायक मेशन, पम्प ऑपरेटर, फायरमैन, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर इत्यादि पदों के अ, ब व स जोन हेतु 388 रूपये, 379 रुपये और 371 रुपये दैनिक वेतन नियत किया गया है। वहीं अर्धकुशल श्रेणी के सहायक फिटर, सहायक वेल्डर, सहायक मैकेनिक, स्टोर सहायक, सहायक ऑपरेटर, सहायक इलेक्ट्रीशियन, टाइम कीपर, विक्रय सहायक, सहायक मशीन ऑपरेटर, सहायक सुरक्षा निरीक्षक, सहायक सुपरवाईजर इत्यादि पदों के अ, ब एवं स जोन के लिए क्रमश: 362 रुपये, 354 रुपये व 345 रुपये दैनिक वेतन निर्धारित किया गया है। अकुशल श्रेणी के चौकीदार, स्वीपर, डाक रनर, सुरक्षा गार्ड, वाहन परिचालन, क्लीनर, आया, सहायक पंप अटेंडेंट, मजदूर, कुली, रेजा, वॉचमैन, हैल्पर इत्यादि पदों के अ, ब व स जोन हेतु 341 रुपये, 332 रुपये और 323 रुपये दैनिक वेतन नियत किया गया है।

कोण्डागांव नगर पालिका परिषद सीमा क्षेत्र व नगर पालिका परिषद सीमा के 8 किलोमीटर तक के परिधि क्षेत्र को ब श्रेणी निर्धारित किया गया है और 8 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए स श्रेणी के आधार पर न्यूनतम मजदूरी का दर निर्धारित किया गया है। जिसके आधार पर गणना करते हुए न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news