कोण्डागांव

हिमाचल प्रदेश के करसोग में मोदी सरकार पर बरसे विधायक संतराम
03-Nov-2022 9:46 PM
हिमाचल प्रदेश के करसोग में मोदी सरकार पर बरसे विधायक संतराम

विस चुनाव प्रचार में पर्यवेक्षक बनाए गए हैं केशकाल विधायक
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
केशकाल, 3 नवंबर।
केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम को कांग्रेस आलाकमान ने हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में करसोग विधानसभा के पर्यवेक्षक के रूप के अहम जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके तहत विधायक संतराम नेताम इन दिनों करसोग विधानसभा में गांव-गांव जाकर कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी महेश राज के पक्ष में जोरों शोरों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

गुरुवार को विधायक सन्तराम नेताम तातपानी में आयोजित चुनावी जनसभा में शामिल हुए थे। इस दौरान जनता को सम्बोधित करते हुए विधायक संतराम नेताम ने भाजपा की केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्ष 2014 में जनता को महंगाई और बेरोजगारी से निजात दिलाने का वादा करके सत्ता में आई भाजपा ने सत्ता प्राप्ति के बाद उन सभी वादों को एकदम भुला दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का इंजन पूरी तरह से फेल हो चुका है। देश भर में कोई ऐसा वर्ग नहीं है, जो अपनी समस्याओं को लेकर सडक़ पर न उतरा हो।
कांग्रेस पार्टी ने करसोग विधानसभा क्षेत्र से दमदार प्रत्याशी के तौर पर महेश राज को मैदान में उतारा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news